Advertisement
अर्जुन रामपाल की जीएफ गैब्रिएला ने शेयर की बेटे की क्यूट तस्वीर, देखकर दिन बन जाएगा आपका
अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) ने पिछले साल 18 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था। गौरतलब है कि बेटे के जन्म के बाद कपल ने अपने बेटे की खूबसूरत झलक फैंस को दिखाई थी।

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) ने पिछले साल 18 जुलाई को बेटे को जन्म दिया था। गौरतलब है कि बेटे के जन्म के बाद कपल ने अपने बेटे की खूबसूरत झलक फैंस को दिखाई थी। हालांकि अर्जुन और गैब्रिएला का बेटा अरिक रामपाल करीब 6 महीने का हो चुका है। जिसकी नई तस्वीर फिर एक बार गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस के साथ शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। देखें इधर..
Advertisement
अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की गर्लफ्रेंड्स गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स (Gabriella Demetriades) शेयर की गई इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह अपने बेटे अरिक को गोद में में नजर आ रही हैं। जिसमें अरिक बेहद क्यूट अंदाज में अपनी मां की बाहों में आराम फरमा रहे हैं। मॉडल और एक्ट्रेस गैब्रिएला ने बेटे को वाइट टीशर्ट और रेड कलर के स्कार्फ से उसका सर ढका हुआ है। बेटे के साथ अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए गैब्रिएला ने लिखा, ‘अपने ड्यूड के साथ।’
(यह भी पढ़ें : न्यू ईयर में कुछ यूं रोमांटिक हुए अर्जुन और ग्रैबिएला, देखें वायरल तस्वीरें)
गैब्रिएला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के शेयर करती रहती हैं। खबरों की मानें तो यह दोनों कपल अब जल्द ही शादी के बंधन बंधने वाले हैं। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2009 के आईपीएल मैच के दौरान हुई थी, तब से दोनों एक साथ हैं। मनोरजंन से जुड़ी सभी ताजा खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement