Advertisement
इस एक्ट्रेस ने की जॉन के साथ ज़बरदस्त दिल्लगी, जॉन की मुस्कान पर मर मिटेंगी लड़कियां
इसी बीच जॉन अब्राहम (john abraham) और मृणाल ठाकुर (mrunal thakur) का गाना गल्ला गोरियां भी रिलीज़ हो गया है। शादी के माहौल से भरा ये गाना बेहद मज़ेदार है।

लॉकडाउन के खुलने के बाद फिल्मी गलियारों से अच्छी खबरें सामने आ रही हैं। साथ ही ट्रेलर, गाने भी रिलीज़ हो रहे हैं। इसी बीच जॉन अब्राहम (john abraham) और मृणाल ठाकुर (mrunal thakur) का गाना गल्ला गोरियां भी रिलीज़ हो गया है। शादी के माहौल से भरा ये गाना बेहद मज़ेदार है।
Advertisement
गल्ला गोरियां गाने में जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर शादी के ज़बरदस्त माहौल का जमकर फायदा उठाते नजर आ रहे हैं। मृणाल जॉन के साथ खूब मस्ती करती नज़र आ रही हैं। ‘गल्लां गोरियां’ गाने को ध्वनि भानुशाली और तेज ने मिलकर गाया है। तेज ने ही कम्पोज किया है। देखें मस्ती से भरपूर ये गाना।
[यह भी पढ़ें:खयाल रख्या कर गाने मे नज़र आई असीम-हिमांशी की ज़बरदस्त केमिस्ट्री, वीडियो देख रोमांटिक हो जाएंगे आप]
आपको जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर का ये गाना कैसा लगा? हमें ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन की खबरें पढ़ते रहिए।
Advertisement