Advertisement
बेहद खूबसूरत है बॉलीवुड के विलन गैविन पैकर्ड की बेटी एरिका, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड के मशहूर खलनायक गैविन पैकर्ड (Gavin Packard) की बेटी एरिका बेहद खूबसूरत हैं। एरिका की तस्वीरें आपका दिल जीत लेंगी।

फिल्मो में विलेन बनकर अपने ख़तरनाक अभिनय से लोगों को डराने वाले अभिनेता गैविन पैकर्ड (Gavin Packard) को कोई कैसे भूल सकता है? ‘सड़क’, ‘करण अर्जुन’ और ‘मोहरा’ जैसी फिल्मों में उन्होंने यादगार भूमिका निभाई थी। साल 2012 में गेविन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी दो बेटियां भी हैं जिनका नाम एरिका पैकर्ड (Erika Packard) और कैमिली कायला पैकर्ड (Kamille Kyla Packard) हैं। आज हम आपको उनकी बड़ी बेटी एरिका के बारे में कुछ दिलचस्प और अनसुनी बातें बताना जा रहें हैं।
Related Posts
Advertisement
एरिका की कुछ अनसुनी बातें
Advertisement