Advertisement
‘घोस्ट स्टोरीज़’ का भयानक ट्रेलर हुआ रिलीज़, वीडियो देख रोंगटे खड़े हो जाएंगे
आखिरकार घोस्ट स्टोरीज़ (Ghost Stories) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर में दिखाया जानेवाला हर एक सीन आपके रोंगटे ख़ड़े कर देगा। इस फिल्म में चार अलग-अलग शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। ट्रेलर देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

मेकर्स द्वारा आखिरकार घोस्ट स्टोरीज़ (Ghost Stories) का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। इसमें मृणाल ठाकुर (Mrunal thakur), अविनाश तिवारी (Avinash Tiwari), जान्हवी कपूर (Jhanvi Kapoor), सोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala), विजय वर्मा (Vijay Verma) और सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर में दिखाया जानेवाला हर एक सीन आपके रोंगटे ख़ड़े कर देगा। इस फिल्म में चार अलग-अलग शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी।
Advertisement
इस फिल्म में दिखाए जानेवाली चार शॉर्ट फिल्मों का निर्देशन भी अलग-अलग निर्माताओं ने किया है। इनका निर्देशन जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर ने किया है। ट्रेलर के शुरूआत शुरुआत मृणाल ठाकुर और अविनाश तिवारी की शादी की रात से होती है। तब तक वहां किसी आवाज आती है और मृणाल डर जाती है। तब उसका पति अपनी अदृश्य नानी के बारे में बताता है और उसे गुड नाइट करने के लिए कहता है।वहीं दूसरी ओप जान्हवी कपूर एक नर्स का किरदार निभाती दिख रही हैं, जिसकी मरीज सुरेखा सिकरी है। शोभिता धूलिपाला जो गर्भवती हैं, उनके घर के अंदर भी भयानक चीजों का अनुभव होता है।
Friday the 13th would be incomplete without some chills, thrills and of course an absolute spook-fest… presenting the trailer of Ghost Stories! Coming 1st Jan! #YourFearsWillFindYou @netflixindia @ronniescrewvala @ashidua_fue @rsvpmovies pic.twitter.com/qhwYQpbXIj
— Karan Johar (@karanjohar) December 13, 2019
इस वीडियो को करण जौहर ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है “13 तारीख की शुक्रवार कुछ रोमांचक और सनसनीखेज के बिना अधुरा है। ..पेश है घोस्ट स्टोरीज़ का ट्रेलर। 1 जनवरी को आ रहा है।”
[यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर की ‘घोस्ट स्टोरीज’ का टीजर देख आपके पसीने छूट जाएंगे, देखें वीडियो]
तो आपको यह घोस्ट स्टोरीज़ का ट्रेलर कैसा लगा में हमें ज़रूर बताइए। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement