Advertisement
सीरियल ‘हमारी बहू सिल्क’ के कास्ट-क्रू की एक साल से रूकी बकाया पेमेंट, अब दी सुसाइड की धमकी
शो 'हमारी बहू सिल्क' (Hamari Bahu Silk) अचानक ही 8 नवंबर को बंद कर दिया गया था। लेकिन इस शो के कास्ट-क्रू की 1 साल से पेमेंट बकाया है, जिसके चलते अब उन्होंने सुसाइड की धमकी दी है।

जहां पूरा देश लॉकडाउन मे हैं। वहीं दूसरी तरफ टीवी इंड्स्ट्री से जुड़ी कई हैरान कर देने वाली खबरें सामने आ रही हैं। लॉकडाउन के चलते देश की आर्थिक राजधानी मुंबई बेहद बुरे दौर से गुजर रही हैं। फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल तक सभी शूटिंग पूरी तरह से रुकी हुई। ऐसे में उसमें काम करने वाले सभी लोग आर्थिक तंगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में जीटीवी पर पिछले साल लॉन्च हुए शो ‘हमारी बहू सिल्क’ (Hamari Bahu Silk) अचानक ही 8 नवंबर को बंद कर दिया गया था। लेकिन इस शो के कास्ट-क्रू की 1 साल से पेमेंट बकाया है, जिसके चलते अब उन्होंने सुसाइड की धमकी दी है।
Advertisement
बता दें, इस पूरे मामले लो लेकर शो ‘हमारी बहू सिल्क’ (Hamari Bahu Silk) के लीड एक्टर जान खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने शो से जुड़े कास्ट एंड क्रू के वीडियो शेयर कर निर्माताओं को बेपर्दा किया है। इस वीडियो में शो से जुड़े स्पॉटबॉय, मेकअप आर्टिस्ट, ड्रेस मैन, स्टाइलिस्ट, कैमरामैन, असिस्टेंट डायरेक्टर शामिल हैं। सभी ने साथ आकर प्रोड्यूसर्स से उनकी राशि उन्हें लौटाने को कहा है।
(यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में एली अवराम ने किया क़ातिलाना डांस, वीडियो देख लोग बोले- “आग लगा दी…”)
गौरतलब है कि जीटीवी का यह शो ‘हमारी बहू सिल्क’ (Hamari Bahu Silk) लॉन्च होने के बाद महज 6 महीने चला था। जिसमें जान खान, चाहत पांडे, रीवा चौधरी, शौर्या सहगल, उर्वी सिंह लीड रोल में थे। लेकिन शो के अचानक रुकने से इसके कास्ट और क्रू की पेमेंट 1 साल से रुकी हुई है। वहीं कास्ट एंड क्रू का आरोप हैं प्रोड्यूसर्स ने अब फोन उठाना भी बंद कर दिया है। टीवी और मनोरंजन से जुड़ी खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement