Advertisement
आखिरकार इस खूबसूरत एक्ट्रेस संग हार्दिक पांड्या ने कर ली सगाई, तस्वीर शेयर कर किया ऐलान
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने हाल ही में अपन गर्लफ्रेंड नताशा स्टोनविक (Natasha Stanovich) सगाई कर ली। नताशा संग रोमांटिक तस्वीर शेयर कर हार्दिक ने अपनी सगाई का खुलेआम किया इज़हार।

क्रिकेट और फिल्म जगत का आपसी रिश्ता बहुत पुराना है। कई ऐसे क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस संग शादी रचाई। अब इस लिस्ट में जल्द ही हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का नाम भी जुड़ने वाला है। जी हां हाल ही में हार्दिक ने गर्लफ्रेंड नताशा स्टोनविक (Natasha Stanovich) संगाई रचा ली है। इस का खुलासा खुद हार्दिक ने अपने सोशल पर एक पोस्ट के ज़रिए किया।
Advertisement
दरअसल हाल ही में हार्दिक ने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। तस्वीर में उनके साथ नताशा स्टोनविक भी दिखाई दे रही हैं। यहां कपल बोट पर रोमांटिक अंदाज में पोज़ देता हुआ दिखाई दे रहा है। यही नहीं नताशा यहां अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करती हुई बेहद खुश लग रही हैं। तस्वीर शेयर करने के साथ हार्दिक ने एक वीडियो भी शेयर किया है जहां बोट पर हार्दिक और नाताशा के इस पल को और भी ख़ास बनाने के लिए कुछ और लोग भी हैं। यहां आप एक शख्स को ‘सुन मेरे हमसफर’ पर गाना गाते हुए दिखाया जा रहा है।
इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ हार्दिक ने कैप्शन में सगाई की तारिख का एलान भी किया है “मैं तेरा, तु मेरी जाने सारा हिंदूस्तान। 01.01.2020 एंगेज्ड”। वहीं इसके पहले नताशा संग हार्दिक ने एक और तस्वीर शेयर की है जहां कपल ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिया।
बता दें कि हार्दिक और नताशा के डेटिंग की ख़बरें काफी दिनो से आ रही थी। यहां तक कि कपल को एक साथ पार्टी में भी देखा गया था। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: उर्वशी और नताशा से पहले इस एक्ट्रेस को डेट कर चुके हैं हार्दिक पंड्या, जानें कौन है ये?]
Advertisement