Advertisement
मंगेतर नताशा की इस खूबसूरत तस्वीर पर मर मिटे हार्दिक, पर लोगों ने लिए ख़ूब मज़े
एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) इन दिनों क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संग सगाई को लेकर सुर्खियो में हैं। हाल ही में नताशा ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसे देख हार्दिक फिदा हो गए। कर दिया रोमांटिक रिप्लाई।

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) इन दिनों क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संग सगाई को लेकर सुर्खियो में हैं। कपल ने नए साल के मौके पर अपनी सगाई का ऐलान किया था। इन दौरान हार्दिक ने नताशा संग अपनी कई रोमांटि तस्वीरें शेयर की थीं। यहां नताशा अंगूठी फ्लॉन्ट करती दिखीं। सगाई के बाद कपल एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए नज़र आया।
Advertisement
वहीं हाल ही में नताशा ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। यलो रंग की ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। तस्वीर में उनके चेहरे का नूर देख साफ लग रहा है कि हार्दिक के प्यार का रंग उनपर पूरी तरह से चढ़ गया है। खुले बाल उनपर खूब जंच रहा है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने फ्रेश कट लिखा है।
वहीं हार्दिक भी अपनी मंगेतर की इस तस्वीर पर फिदा हो गए और कमेंट में हार्ट आईज़ वाला स्माइली फेस बनाया। तो वहीं नताशा ने भी रिप्लाई में हार्ट इमोजी बनाया। नीचे देखें कमेंट्स
नीचे देखें लोगो के कमेंट्स
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहल सगाई के बाद हार्दिक और नताशा बीच पर रोमांटिक वैकेशन एंजॉय करते दिखाई दिए थें। दोनो की ये तस्वीर खूब वायरल हुई।
बता दें कि नताशा ने बिग बॉस में खूब सुर्खियां बटोरी थी। इसके अलावा नताशा बादशाह के ‘डीजे वाले बाबू’ गाने में भी दिखाईं दी थीं। बॉलीवुड की ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: सगाई के बाद और भी खिल गई हैं नताशा, हार्दिक ने दिखाई दिलकश झलक]
Advertisement