Advertisement
हेमा मालिनी के बीमार होने की खबर पर बेटी ईशा देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘कृपया झूठ ना फैलाएं..’
ईशा देओल (Esha Deol) ने मां हेमा मालिनी (Hema Malini) की सेहत को लेकर आई इस खबर को एकदम फेक बताया है। ईशा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरी मां हेमा मालिनी एकदम..

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन के कोरोना (Corona) संक्रमित पाए जाने के बाद कपूर फैमिली में भी कोरोना होने की अफवाह सामने आई थी। जिसमें कहा गया था कि कि रणबीर कपूर, नीतू कपूर भी कोरोना (Corona) संक्रमित हैं। लेकिन, इस खबर को रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) ने अफवाह करार देते हुए उसको खारिज कर दिया है। हालांकि, इसी बीच बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) की तबियत खराब होने की खबरें सामने आईं हैं, जिसको लेकर उनकी बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Advertisement
ईशा देओल (Esha Deol) ने मां हेमा मालिनी (Hema Malini) की सेहत को लेकर आई इस खबर को एकदम फेक बताया है। ईशा ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरी मां हेमा मालिनी एकदम फिट और फाइन हैं। उनकी खराब तबीयत वाली खबर फेक है. ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें। सभी को प्यार और चिंता के लिए शुक्रिया।” बता दें, कुछ देर पहले ही हेमा मालिनी ने अमिताभ बच्चन के ठीक होने की कामना की है। साथ ही उनको लेकर अपने जज्बात शेयर किए हैं।
My mother @dreamgirlhema is fit & fine 🧿 ! The news regarding her health is absolutely fake so please don’t react to such rumours! Thanks to everyone for their love & concern . ♥️🙏🏼
— Esha Deol (@Esha_Deol) July 12, 2020
(यह भी पढ़ें : कोरोना के चलते एक्ट्रेस रेखा के बंगले को किया सील, सिक्योरिटी गार्ड निकला कोरोना पॉजिटिव)
कोविड-19 इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 लाख 49 हजार 997 हो गई है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन 27 हजार से ज्यादा केस बढ़े। पिछले 24 घंटे में 27 हजार 754 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं, 19 हजार 981 लोग भी स्वस्थ भी हो गए। बॉलीवुड से जुड़ी लेटेस्ट खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल हिंदी के साथ बने रहें।
Advertisement