Advertisement
फ़िल्म हाउसफुल 4 का प्रोमो ‘तेरा बाप टकल्या’ हुआ रिलीज, देखें वीडियो
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), बॉबी देओल (Bobby Deol), कृति सेनन (Kriti Sanon), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) हाउसफुल 4 (Housefull 4) अब अपनी रिलीज से

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), बॉबी देओल (Bobby Deol), कृति सेनन (Kriti Sanon), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) हाउसफुल 4 (Housefull 4) अब अपनी रिलीज से महज़ कुछ दिनों की दूरी पर है। वही, फ़िल्म के दिलचस्प ट्रेलर, किरदार, पोस्टर और गानों के साथ फिल्म चर्चा मे बनी हुई है। अब फिल्म का नया प्रोमो रिलीज हुआ है। इस नए प्रोमो में शैतान का साला ‘बाला’ का ही बोलबाला है।जो अपनी उटपटांग हरकतें करता नज़र आ रहा है।
Advertisement
अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फ़िल्म का यह नया प्रोमो साझा किया है और लिखते है, “ना मां का साया ना सर पर छाया। देखिये शैतान का साला, बाला को हाउसफुल 4 में। इस दिवाली।” देखें वीडियो।
हाउसफुल 4 के अब तक 3 गाने रिलीज हो चुके हैं और सभी गाने सोशल मीडिया पर हिट साबित हुए हैं। विशेष रूप से दूसरा गीत ‘शैतान का साला’ ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस गाने पर हर कोई थिरकता नज़र आ रहा है।
[यह भी पढ़ें:हाउसफुल 4 के सितारों ने प्रमोशन के दौरान ट्रेन में की जमकर मस्ती, देखें मज़ेदार वीडियो]
हाउसफुल 4 आपका मनोरंजन करने के लिए जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। जो आपको हँसी से लोटपोट करते हुए 2019 की चमक के साथ 1419 की भव्यता से रूबरू कराएगी। कॉमेडी से भरपूर इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार दोहरी भूमिका मे नज़र आएंगे।
“हाउसफुल 4” साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और निर्मित है तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा सह-निर्मित है। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 25 अक्टूबर 2019 की दिवाली रिलीज के साथ हँसी के पटाख़े फोड़ने के लिए तैयार है।
Advertisement