Advertisement

एक्स वाइफ सुजै़न और बच्चों संग ऋतिक रोशन ने उठाया फिल्म का लुत्फ़, देखें तस्वीरें

'सुपर 30' की सफ़लता की खुशी में ऋतिक रोशन परिवार संग फिल्म देखने पहुंचे। यहां एक्स वाइफ सुज़ैन और बच्चों के साथ ऋतिक ने उठाया फिल्म का लुत्फ़।

548

ऋतिक रोशन की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘सुपर 30’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। तो वहीं ऋतिक भी फिल्म की सफलता का जश्न परिवार वालों के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। दरअसल हाल ही में कुछ तस्वीरें आई हैं जहां ऋतिक एक्स वाइफ सुजैन खान और बच्चों के साथ फिल्म का लुत्फ उठाते हुए नज़र आए। नीचे देखें तस्वीरें…

Advertisement

एक्स वाइफ सुजैन और बच्चों के सिनेमाघर के बाहर ऋतिक आए नज़र

1 ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन
Source-Viral Bhayani

‘सुपर 30’ के सफलता की ख़ुशी ऋतिक के चेहरे पर साफ झलक रही है।

2 सुजैन ख़ान बच्चों संग

सुजैन ख़ान बच्चों संग
Source-Viral Bhayani

सुजैन खान और दोनो बच्चे रिदान और रिहान भी आए नज़र।

3 ऋतिक और सुजैन

ऋतिक और सुजैन
Source-Viral Bhayani

ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम में बेहद हैंडसम लग रहे हैं तो वहीं सुजैन भी क्रॉप टॉप और जींस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

4 फैन्स से है प्यार

फैन्स से है प्यार
Source-Viral Bhayani

अपने फैन्स से बेहद प्यार करते हैं ऋतिक। यहां अपनी एक क्यूट फैन को गले लगाते हुए ऋतिक।

5 बॉक्स ऑफिस पर ‘सुपर 30’

बॉक्स ऑफिस पर ‘सुपर 30’
Source-Viral Bhayani

‘सुपर 30’ ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक लगभग धमाकेदार तरीके से 89 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।

 

Advertisement