Advertisement

ऋतिक के गाने पर टाइगर श्रॉफ के जबरदस्त डांस मूव को देख फिदा हुईं दिशा, कर दिया ऐसा कमेंट

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने फिल्म 'वॉर (War)' के गाने पर घूंघरू पर किया डांस। फिल्म में इस गाने पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने डांस किया है। वहीं टाइगर के डांस को देख दिशा पटानी (Disha Patani) हुईं फिदा।

5,334

अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इन दिनो अपनी फिल्म ‘वॉर (War)’ की बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार सफलता से बेहद खुश हैं। उनकी यह खुशी सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों और वीडियो से साफ झलकती है। यहां टाइगर अपने एक से एक शानदार वीडियो और तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करते हुए दिख रहे हैं। हाल ही में वह वॉर के गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Advertisement

टाइगर यहां अपने सबसे पसंदीदा अभिनेता और वॉर के को स्टार ऋतिक रोशन और वाणी कपूर के गाने ‘घूंघरू’ पर डांस कर रहे हैं। ब्लैक शर्ट और पैंट के साथ सर पर टोपी लगाए हुए टाइगर बेहद स्मार्ट लग रहे हैं। यहां वह गाने के हर एक स्टेप्स को बहुत ही खूबसूरती के साथ पूरा कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है “खालिद का ड्रीम सीक्वेंस, यह मेरे हीरो और हीरोइन ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के लिए”।

टाइगर के इस डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कई लोगो ने उनकी तारीफ भी की है, जिनमें से एक हैं उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी (Disha Patani)। दिशा को टाइगर का यह डांस इतना पसंद आया कि वह खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाई। कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा है ‘वॉव’

दिशा पटानी

दोनो सितारो के वर्कफ्रंंट की बात करें तो जहां टाइगर वॉर की सफलता का जश्न मना रहे हैं। वहीं दिशा अपनी अपकमिंग फिल्म मलंग की शूटिंग में व्यस्त हैं। बॉलीवुड की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बन रहें।

[यह भी पढ़ें: बाग़ी 3 में टाइगर संग नज़र आएगा ये शानदार सितारा, जानिए कौन है ये?]

 

Advertisement