Advertisement
आग लगा रही है दिशा और आदित्य की केमिस्ट्री, देखें मलंग का हमराह गाना
मलंग के 'चल घर चलें' और टाइटल ट्रैक के बाद अब एक और नया गाना रिलीज़ हो गया है। इस गाने का नाम है हमराह (Humraah)।

मलंग के ‘चल घर चलें’ और टाइटल ट्रैक के बाद अब एक और नया गाना रिलीज़ हो गया है। इस गाने का नाम है हमराह (Humraah)। गाने में आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapur)और दिशा पटानी (disha patani) के बीच एडवेंचर से भरपूर केमिस्ट्री की झलक देखने मिल रही है। जो आग लगा रही है।
Advertisement
कुणाल वर्मा द्वारा लिखित ये गाना सचेत टंडन की आवाज में गाया गया है। यह गाना फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। इस गाने यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है। युवाओं को ये गाना बहुत भाएगा। आदित्य और दिशा इस गाने में स्काई डाइविंग, सब विंग, वाटर काइटसर्फिंग, राइडिंग क्वाडबाइक्स आदि जैसे बहुत सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स करते नज़र आ रहे हैं। देखें वीडियो।देखें वीडियो।
[यह भी पढ़ें:मलंग के टाइटल ट्रैक मे दिशा और आदित्य की केमिस्ट्री देखते रह जाएंगे आप, देखें वीडियो]
मलंग 7 फरवरी 2020 में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी द्वारा निर्मित है।
Advertisement