Advertisement
हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर बॉलीवुड सितारो नें दिए रिएक्शन, कहा ऐसा कुछ
हैदराबाद में हुए गैंगरेप-मर्डर केस के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में आज यानी शुक्रवार सुबह मार गिराया है। ऐसे में बॉलीवुड सितारों ने दिए रिएक्शन..

बॉलीवुड सितारे देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले हैदराबाद में हुए गैंगरेप-मर्डर केस के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में आज यानी शुक्रवार सुबह मार गिराया है। अपराधियों के एनकारउंटर की खबर सुनते ही पूरे देश समेत बॉलीवुड सितारों ने भी अपने रिएक्शन दिए हैं। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, ऋषि कपूर, एक्ट्रेस रकुल प्रीत समेत कई सेलेब्स ने ट्वीट कर अपनी राय जाहिर की हैं। देखें सितारों रिएक्शन..
Advertisement
Bravo Telangana Police. My congratulations!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 6, 2019
इसको खबर को सुनते ही दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर ने तेलंगाना पुलिस की तारीफ की है।
How far can you run away after committing a crime like Rape .. #JusticeForPriyankaReddy #Encounter ?? thankyou #Telangana police
— Rakul Singh (@Rakulpreet) December 6, 2019
एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘रेप जैसे क्राइम को करने के बाद आप कितनी दूर भाग सकते हैं, शुक्रिया तेलंगाना पुलिस।’
Congratulations and #JaiHo to #TelenganaPolice for shooting down the four rapists of #PriyankaReddy in an “ENCOUNTER”. चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी और उनके लिए ख़तरनाक से ख़तरनाक सज़ा चाही थी, मेरे साथ ज़ोर से बोलो – #जयहो।??
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 6, 2019
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने भी तेलंगाना पुलिस के इस काम को ‘जय हो’ बोलकर बधाई दी है।
Justice has been served, and served well.
— Dino Morea (@DinoMorea9) December 6, 2019
Rapist was shot dead at the very place he raped the innocent girl and burnt her body, WOW!! we salute our police forces and of course the government for this revolutionary step #BetiBachao #AchcheDin? https://t.co/LmNw0dexrp
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) December 6, 2019
.Kudos to @TelanganaCMO and the @cyberabadpolice especially #VCSajjanar for delivering true justice swiftly and strongly! This sends a strong message to those monsters who break the law and hide behind the system. I am sure all such monsters are shaking with fear now! @cpcybd
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) December 6, 2019
एक्टर विवेक ऑबेरॉय ने कुछ यूं जताई खुशी।
(यह भी पढ़ें : जीएफ शिबानी को कुछ यूं बाहों में लिए नजर आए फरहान, रोमांटिक तस्वीर हुई वायरल)
बता दें कि गैंगरेप-मर्डर केस के चारों आरोपियों को जांच के हिस्से के रूप में क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए मौका ए वारदात पर ले जाया गया था, लेकिन यहां से इन्होंने भागने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने इन्हें मुठभेड़ में मार गिराया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में इन्हें मार गिराया। बॉलीवुड से जुड़ी सभी ताजा खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement