Advertisement
भटिंडा के रहने वाले सनी हिंदुस्तानी बने इंडियन आइडल 11 के विजेता, मिले इतने लाख रुपये
रियालिटी सिंगिंग शो इंडियन आईडल 11 (indian Idol 11) को अपने विजेता की तलाश थी जो सनी हिंदुस्तानी ( Sunny Hindustani) के रूप में मिल गए। जी हां भटिंडा के रहने वाले सनी हिंदुस्तानी को इंडियन आईडल 11 का विजेता घोषित कर दिया गया।

रियालिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल 11 (indian Idol 11) को अपने विजेता की तलाश थी जो सनी हिंदुस्तानी ( Sunny Hindustani) के रूप में मिल गए। जी हां भटिंडा के रहने वाले सनी हिंदुस्तानी को इंडियन आईडल 11 का विजेता घोषित कर दिया गया। चमचमाती ट्रॉफी के साथ सनी 25 लाख रुपये, एक कार और टी सीरिज के साथ सिंगिंग कॉन्ट्रेक्ट भी दिया गया। शो में पहले रनरअप रोहित राउत (Rohit Raut) और दूसरी रनरअप ओंकना मुखर्जी (ankona mukherjee) बनीं। दोनो रनरअप को 5-5 लाख रुपये से नवाजा गया। अद्रिज घोष और रिधम कल्याण तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया।
Advertisement
सनी ने यहां ज्यादातर मशहूर गायक नुसरत फतेह अली के गाने गाए। शो में सनी की एंट्री ने काफी सुर्खियां बटोरी। ऑडिशन के वक्त ही सनी ने अपनी मधुर आवाज से जजेस को मंत्रमुग्ध कर लिया। दरअसल यहां उन्होंने नुसरत फतेह अली खान का आफरीन आफरीन गाना गाया था उस वक्त। उनका वीडियो उस वक्त सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हुआ जब आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
The #IndianIdol11 title goes to #SunnyHindustani.
Congratulations @sunny_singer11#IndianIdolGrandFinale pic.twitter.com/ESzXxKznae— Sony TV (@SonyTV) February 23, 2020
बता दें कि इंडियन आइडल के ग्रैंड फिनाले फिनाले के दौरान बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। दरअसल आयुष्मान यहां अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान (shubh mangal zyada saavdhan)’ का प्रमोशन करने आए थें। यहां उनके एक्ट्रेस नीना गुप्ता (neena gupta) भी आईं थी। इन दोनो सितारो की मौजूदगी में इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले बेहद धमाकेदार अंदाज से खत्म हुआ। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: डांस प्लस 5 के विजेता बने रुपेश, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख रुपये]
Advertisement