Advertisement
जब दिवाली पार्टी मे बेटी कृष्णा का दुपट्टा ठीक करने लगे जैकी श्रॉफ, देखें रिएक्शन
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की दिवाली पार्टी मे बॉलीवुड, क्रिकेट और कई जगत की महान हस्तियां शामिल हुईं। जहां से जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff) और उनकी बेटी कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की दिवाली पार्टी मे बॉलीवुड, क्रिकेट और कई जगत की महान हस्तियां शामिल हुईं। इस पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी मे से एक वीडियो जैकी श्रॉफ (Jacky Shroff) और उनकी बेटी कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) का भी है। जब जैकी श्रॉफ का पूरा परिवार फ़ोटोसेशन कर रहा था, तब जैकी बेटी का दुपट्टा ठीक कर रहे थे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।
Advertisement
दरअसल, बच्चन की दिवाली (Bachchan ki diwali) मे जैकी श्रॉफ अपने परिवार संग आए। उनकी पत्नी, बेटा टाइगर और कृष्णा उनके साथ नज़र आईं। जैकी दादा का परिवार शक्ति कपूर और उनके परिवार संग बात कर रहा था। सब मिलकर जब फोटो देने लगे, तो जैकी श्रॉफ अपनी बेटी का दुपट्टा ठीक करने लगे। बाप बेटी की जोड़ी के अलावा टाइगर श्रॉफ के डैशिंग अंदाज़ ने भी सबका दिल जीता। कृष्णा श्रॉफ और उनकी मम्मी भी काफी खूबसूरत लगीं। शक्ति कपूर संग बेटी श्र्द्धा भी काफी खूबसूरत लग रही थीं। देखें तस्वीरें।
सिर्फ तस्वीरें ही नहीं बल्कि बाप और बेटी की प्यारी जोड़ी का वीडियो भी आम हो गया है। देखें वीडियो।
[यह भी पढ़ें:अमिताभ बच्चन की आलीशान दिवाली पार्टी मे लगा सितारों का मेला, देखें तस्वीरें और वीडियो]
फिल्मों की बात की जाए तो टाइगर और श्रद्धा जल्द ही बाग़ी 3 मे नज़र आने वाले हैं। बाग़ी मे दोनों की जोड़ी नज़र आई थी। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। आपको ये ख़बर कैसी लगी हमे ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन की खबरें पढ़ते रहिए।
Advertisement