Advertisement
जसलीन मथारू की मांग में है डॉक्टर अभिनीत गुप्ता के नाम का सिंदूर, वीडियो में ख़ुद जसलीन ने किया ख़ुलासा
बिगबॉस(Bigg Boss) कंटेस्टेंट जसलीन मथारू( Jasleen Matharu ) ने अपनी शादी को लेकर बड़ी बात कहीं, वीडियो वायरल

हालही में बिगबॉस(Bigg Boss) कंटेस्टेंट जसलीन मथारू( Jasleen Matharu ) ने अपनी शादी की खबरों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी। जसलीन का दुल्हन का गेटअप वाला वीडियो खूब चर्चा का विषय बना था। फैंस सोच रहे थें कि, ‘जसलीन ने अपने संगीत गुरु अनूप जलोटा(Anup Jalota) से ब्याह रचा लिया हैं। पर बाद में जसलीन ने वीडियो की सच्चाई बता दी। जसलीन ने एक वीडियो सांग के लिए दुल्हन का जोड़ा पहना था।
Advertisement
वहीं अब जसलीन अपने एक और वीडियो के लिए सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।इस वीडियो में जसलीन बताती नजर आ रही है कि उन्होंने किसके नाम का सिंदूर लगा रखा है। वायरल हुए वीडियो में जसलीन मजाकिया अंदाज में बोलती नजर आ रही हैं कि, ‘मैंने अपनी मांग में डॉक्टर अभिनीत गुप्ता के नाम का सिंदूर लगाकर रखा है। वहीं जसलीन ने ‘गुप्ता जी आप मुंबई आकार अपने हाथों से मेरी मांग भर देने की भी गुजारिश की ताकि लोगों को इस बात का पता चल जायें कि मेरी शादी हो चुकी है।
जसलीन और बॉलीवुड के डॉक्टर अभिनीत गुप्ता(Abhinit Gupta) के बीच हुई मजाकिया बातचीत लोगों को काफी पसंद आ रही है। यह वीडियो सोशल पर तेजी से वायरल हो रहा है।आप भी देखियें जसलीन और अभिनीत का मजेदार वीडियो
यह भी पढ़ें- जसलीन मथारू संग शादी की खबरों पर अनूप जलोटा ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- “वो मेरी..”
बता दें कि, ‘अभिनीत गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वें अक्सर सोशल मीडिया पर लाइव चैट के माध्यम से लोगों के साथ जुड़े रहते हैं। इसके अलावा उनकी पहचान बॉलीवुड के तौरपर भी हैं। बॉलीवुड जगत से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बॉलीवुड बबल हिंदी के साथ बने रहियें।
Advertisement