Advertisement
आइफा रॉक्स में दिग्गजों के सामने जस्सी गिल देंगे शानदार परफॉर्मेंस
'हैप्पी फिर भाग जायेगी' (Happy Phirr Bhag) के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले जस्सी गिल (Jassie Gill) ने सिंगिंग के बाद अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया है|

‘हैप्पी फिर भाग जायेगी’ (Happy Phirr Bhag) के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले जस्सी गिल (Jassie Gill) ने सिंगिंग के बाद अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया है| अब जल्द ही पंजाबी अभिनेता-गायक बी प्राक के साथ प्रतिष्ठित आईफा रॉक्स में परफॉर्म करते नज़र आएंगे| आईफा रॉक्स (IIFA Rocks) का 20 वां एडिशन म्यूज़िकल होने वाला है, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी|
Advertisement
जस्सी गिल के परफॉर्मेंस की बात करें तो वो अपने गानों में पंजाब की देसी सुगंध और फ्यूजन लाएंगे। एक तरफ जहाँ बॉलीवुड में बड़े पैमाने पर पंजाबी गाने शामिल हो चुके हैं तो ऐसे में पंजाबी सिंगर्स की लिस्ट में जस्सी गिल ने अपनी खास पहचान बनाई है| मल्टी टैलेंटेड एंटरटेनर ने निकले करंट और सुरमा काला जैसे गानों के साथ रिकॉर्ड तोड़ने वाले गाने दिए हैं| इन गानों ने यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोरे। खैर, दर्शक उनके परफॉर्मेंस को लेकर खासा उत्साहित हैं| हालाँकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि वो किन गानों पर परफॉर्म करेंगे|
[यह भी पढ़ें:कमेडियन कृष्णा अभिषेक की फिल्म ‘मरने भी दो यारों’ से डेब्यू करेंगे ऋषभ, देखें पोस्टर]
इसके बारे में बात करते हुए जस्सी गिल ने कहा, “मैं आइफा रॉक्स में परफॉर्म करने के लिए बहुत ही एक्साइटेड हूँ| मैं श्रोताओ की तरफ से रिक्वेस्ट किये गए कुछ गानों को छांट चूका हूँ| इतने टैलेंटेड सिंगर्स के साथ गाना बहुत ही मज़ेदार होने वाला है| मुझे इसका बेसब्री से इंतज़ार है|
अपने चार्टबस्टर गानों के सफलता के बाद जस्सी गिल जल्द ही पंगा नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं जिसे अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित करेंगी|
Advertisement