Advertisement
इमरान हाशमी की द बॉडी का झलक दिखला जा गाना हुआ रिलीज़
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म द बॉडी (The Body) का तीसरा गाना झलक दिखला जा रीलोडेड (Jhalak Dikhla Jaa Reloaded) रिलीज़ हो गया है।

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की फिल्म द बॉडी (The Body) का तीसरा गाना झलक दिखला जा रीलोडेड (Jhalak Dikhla Jaa Reloaded) रिलीज़ हो गया है। यह गाना साल 2006 मे रिलीज़ हुई इमरान हाशमी की फिल्म अक्सर के गाने झलक दिखला जा का रीमिक्स है। ओरिजनल गाने मे इमरान संग उदिता गोस्वामी नज़र आई थीं। गाने ने उस दौर मे खूब धमाल मचाई थी। यह गाना भी युवाओं को आकर्षित करेगा इसमे कोई दो राय नहीं है।
Advertisement
हिमेश रेशमिया ने इसे गाया है तो तनिष्क बागची ने इसमें संगीत दिया है। गाना किसी क्लब मे बज रहा है नताशा स्टॅन्कोविक के संग इमरान हाशमी थिरकते नज़र आ रहे हैं। बीच-बीच मे ऋषि कपूर भी हूडी पहने नज़र आ रहे हैं। देखें वीडियो।
[यह भी पढ़ें:इसलिए हिट होते हैं इमरान हाशमी की फिल्मों के गाने]
बता दें, द बॉडी फिल्म 2012 में इसी नाम से आई स्पैनिश फिल्म की ऑफिशल रीमेक है। फिल्म मे इमरान हाशमी के साथ ऋषि कपूर और शोभिता धुलीपला भी नज़र आएंगे। फिल्म को दृष्यम के फिल्ममेकर जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट किया है। आपको ये खबर कैसे लगी हमें ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन की खबरें पढ़ते रहिए।
Advertisement