Advertisement

बेहद स्टाइलिश बैग के साथ बी-टाउन में नज़र आईं जाह्नवी, कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे

जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) फिल्म 'द स्काई इज़ पिंक (The Sky Is Pink) के स्क्रिनिंग पर बड़े ही शानदार अंदाज में नज़र आईं। यहां उन्होंने जो खूबसूरत बैग कैरी किया है, उसकी कीमत जानकर दंग रह जाएंगे।

535

पिछले साल 2018 में ‘धड़क’ (Dhadak) फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) का फैशन सेंस दिनो कमाल का होता जा रहा है। किसी इवेंट या पार्टी में उनका स्टाइलिश रूप देख हर कोई दंग रह जाता है। यहीं नहीं जब भी वह कहीं स्पॉट होती हैं तो उनका कैज्यूल लुक भी लोगों को बेहद पसंद आता है। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ ( (The Sky Is Pink) के स्क्रिनिंग पर देखा गया, जहां वह बेहद खूबसूरत स्टाइल में नज़र आएंगी।

Advertisement

स्क्रिनिंग के दौरान जाह्नवी ने सफेद क्रॉप टॉप पहन रखा था, जिसके उपर उन्होंने ऑलिव ग्रीन कलर का पैंट पहना है। उसने अपने बालों को खुला रखा और साथ ही एक्सेसरीज़ में उन्होंने ट्रांसपरेंट ग्लासेस का इस्तेमाल किया था। एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने एक खूबसूरत बैग कैरी किया है। जिस पर लोगों की निगाहें टिकी की, टिकी रह गईं। नीचे देखें तस्वीर

पर आप क्या जानते हैं जाह्नवी के इस खूबसूरत बैग की क्या हो सकती है। अगर आप भी इसे कैरी करने का ख्वाब देखते हैं तो पहले इसकी कीमत जान लीजिए। जाह्नवी का यह ऑफ व्हाइट ब्रॅन्ड बैग की कीमत $ 822 यानी भारतीय मूल्य के अनुसार Rs. 58,737.90 रूपये है।

वहीं जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा उनके खाते में राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘रूही आफ्जा’ और करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म तख्त है। आपको जाह्नवी का यह बैग कैसा लगा हमें ज़रूर बताइए। बॉलीवुड की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।

[यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क की सड़कों पर दिखा प्रियंका का शानदार लुक, ड्रेस और सैंडल की कीमत उड़ा देगी आपके होश]

Advertisement