Advertisement
काम्या पंजाबी पर भद्दा कमेंट करना ट्रोलर को पड़ा भारी, दिल्ली वाले बॉयफ्रेंड ने दिया करारा जवाब
बॉयफ्रेंड शलभ डांग (Shalabh Dang) ने काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर। तस्वीर देख एक यूजर्स ने किया भद्दा कमेंट, जिसे शलभ ने दिया करारा जवाब।

टीवी की हॉट एक्ट्रेसेस में से एक काम्या पंजाबी (Kamya Panjabi) अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह अपनी बाते बेबाकी के साथ रखती हैं। हाल ही में एक बार फिर काम्या का यह अंदाज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। यहां बॉयफ्रेंड शलभ डांग (Shalabh Dang) संग उनकी तस्वीर पर एक यूजर्स ने भद्दा कमेंट किया था। तब शलभ के साथ काम्या ने भी उस यूजर्स को दिया करारा जवाब। चलिए बताते हैं आपको पूरा मामला..
Advertisement
दरअसल हाल ही में शलभ ने काम्या के साथ एक तस्वीर अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की थी। तस्वीर फ्लाइट में निकाली गई है जहां कपल एक दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिता रहे हैं। तस्वीर शेयर करने के साथ शलभ ने कैप्शन में लिखा है “‘मैं तुमसे वादा करता हूं कि तुम अपने चेहरे पर इस भाव को हमेशा बरकरार रखोगी।”
I promise that you would wear this content expression on your face, always ? @iamkamyapunjabi ❤️ #love #trust #care pic.twitter.com/GsgrOlzXdy
— shalabhdang (@iamshalabhdang) November 17, 2019
पर शलभ द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर पर एक यूजर ने काम्या और उनकी बेटी लेकर भद्दा कमेंट कर दिया। तो यूजर्स को करारा जवाब देते हुए काम्या ने लिखा “इस सज्जन के लिए कोई शब्द है? लगता है इनकी मां ने इन्हे बेच दिया था इसीका भड़ास यहीं निकाल रहे हैं.. !!!” वहीं शलभ ने भी यूजर्स को करारा जवाब देते हुए लिखा “अपनी असली तस्वीर वॉल पर लगाकर दिखाओ पहले। एक महिला और उसकी मासूम बेटी के बारे में ऐसे अशुभ शब्द बोलने का अधिकार आपको किसने दिया ?? आपको निश्चित रूप से मेडिकल हेल्प की आवश्यकता है !!”
Any word for this gentleman? Lagta hai inki maa ne inko bech diya tha ussi ki frustration yahan nikaal rahe hai..!!! pic.twitter.com/VE1UjrcTJ5
— Kamya Punjabi (@iamkamyapunjabi) November 19, 2019
Hey listen, whoever you r first have the balls to put your real pic. Who gave you the rights to talk such ill words about a woman and her innocent daughter ?? You surely need medical help !! https://t.co/mwnHniJopJ
— shalabhdang (@iamshalabhdang) November 19, 2019
बता दें कि कुछ दिनों पहले काम्या ने शलभ के साथ अपने रिलेशनशिप को खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि आजकल वह दिल्ली में रहने वाले हेल्थकेयर बिजनमैन को डेट कर रही हैं।
[यह भी पढ़ें: बिकिनी में बीएफ संग वैकेशन का लुत्फ उठा रही हैं काम्या पंजाबी, देखें हॉट तस्वीरें]
Advertisement