Advertisement
बहन कंगना का यह डांस वीडियो शेयर करना रंगोली को पड़ा महंगा, लोगों ने कर दिया बुरी तरह ट्रोल
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल ने हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, एक्ट्रेस के इस वीडियो को देख लोग रंगोली और उनको ट्रोल कर रहे हैं।

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ के लिए जमकर पसीना बहा रही हैं। गौरतलब है कि एक्ट्रेस की यह फिल्म दिग्गज नेता जयललिता के जीवन पर आधारित है। जिसके चलते वह उनसे जुड़ी सभी चीजों को बारीकि से समझ और सीख रही हैं। बता दें कि कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें कंगना क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं एक्ट्रेस के इस वीडियो को देख लोग रंगोली और उनको ट्रोल कर रहे हैं। देखें इधर…
Advertisement
Beyond the fake glamour of showbiz this is what an artist workshop looks like, blood or sweat on battle field, various languages and accents or hours of practice to perfect one step… there is one truth to acting dissolution and SKILL ? pic.twitter.com/gnVBaUAaFl
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) November 26, 2019
रंगोली चंदेल द्वारा फैंस के साथ शेयर किए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह कंगना रनौत (Kangana Ranaut) कथक की प्रैक्टिस करती हुईं नजर आ रही हैं। वहीं कंगना (Kangana Ranaut) के डांस वीडियो को पोस्ट करते हुए रंगोली बहन की तारीफ कर रही हैं। लेकिन लोगों को रंगोली का कंगना की तारीफ करना बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। जिसके चलते एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, ‘ये मक्खी भी मारेगी तो बोलेगी मैंने आउट साइडर होकर मक्खी मारी।’ देखें लोगों के बेहद मजेदार रिएक्शन…




(यह भी पढ़ें : ‘थलाइवी’ के लुक को लेकर ट्रोल हुईं कंगना रनौत, लोगों नें कहा- ‘चाची 420 इससे बेहतर’)



कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म ‘थलाइवी’ की बात करें तो इसमें उनके अलावा साउथ के स्टार अरविंद स्वामी फिल्म में एमजीआर के किरदार में और प्रकाश राज सीएम करुणानिधि का किरदार निभानते नजर आ सकते हैं। कंगना की फिल्म ‘थलाइवी’ अगले साल 2020 में 26 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मनोरजंन से जुड़ी सभी ताजा खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement