Advertisement
सोनम कपूर संग फ्लर्ट करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, वीडियो मे देखें सोनम ने कैसे दिया करारा जवाब
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) पर सोनम कपूर (sonam Kapoor) संग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने किया फ्लर्ट। तो एक्ट्रेसेस ने भी कपिल को दिया करारा जवाब।

एक्ट्रेस सोनम कपूर (sonam Kapoor) इन दिनो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ (The Zoya Factor) को लेकर चर्चा में हैं। वहीं इस फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में वह कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) पर गईं थीं। इस शो में उनके साथ दुलकर सलमान (Dulquer Salman) भी गए थें, जो ‘द जोया फैक्टर’ में सोनम के साथ लीड रोल में हैं। वहीं इस शो पर सोनम का बेबाक अंदाज एक बार फिर देखने को मिल रहा है।
Advertisement
दरअसल हाल ही में शो के मेकर्स मे एक प्रोमो रिलीज़ किया है। यहां शो पर सोनम और सलमान की एंट्री होते ही कपिल सोनम से फ्लर्ट करना शुरू कर देते हैं। कपिल के फ्लर्ट अंदाज को सोनम भांप जाती हैं और करारा जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर देती हैं। जब कपिल उनसे कहते हैं कि लड़कियां शादी के बाद और भी खूबसूरत हो जाती हैं, तब सोनम तपाक से पूछती हैं लड़को को क्या होता है? इस पर कपिल अपना सर झुकाते हुए मजेदार रिएक्शन देते हैं।
Iss hafte #TheKapilSharmaShow mein hoga ek special factor, kyuki aa rahi hai Team #ZoyaFactor, iss weekend raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha @sonamakapoor @dulQuer pic.twitter.com/KmOvkzJqql
— Sony TV (@SonyTV) September 10, 2019
वैसे दोनो सितारो के लुक की बात की जाए तो इस शो पर दुलकर सलमान ट्राउज़र के साथ व्हाइट शर्ट और ब्लेज़र में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। तो वहीं सोनम भी हमेशा की तरह अपने स्टाइलिश लुक में नज़र आईं। रेड कलर की साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
[यह भी पढ़ें: ‘द जोया फैक्टर’ के लॉन्चिंग इवेंट पर बेहद कीमती बैग के साथ नज़र आईं सोनम कपूर, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे]
वहीं फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ पर नज़र डाला जाए तो सोनम इसमें एडवरटाइजिंग एग्जीक्यूटिव जोया सोलंकी के किरदार में दिखाई देंगी। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement