Advertisement
अपने शो में उस्ताद बेगम अली खान बन कपिल ने लगाया कॉमेडी का जोरदार तड़का, वीडियो देखकर हंसी निकल जाएगी
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) उस्ताद बेगम अली खान के रूप में नज़र आए। अपने इस नए अवतार में वह लोगों का भरपूर मनोरंजन करते नज़र आ रहे हैं। यहां कपिल की पूरी टीम भी उनका पूरा साथ देती दिख रही है।

लोगों का पसंदीदा शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हमेशा अपने चुटीले अंदाज और जोक्स से लोगों को हंसाते नज़र आते रहते हैं। पर इस बार कपिल अपने कॉमेडी के तड़के में कुछ और भी चटपटा पेश करने वाले हैं। जी हां इस बार कपिल उस्ताद बेगम अली खान के रूप में नज़र आ रहे हैं। उनका यह अंदाज लोगों को देखने को मिल रहा है।
Advertisement
द कपिल शर्मा शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपिल की पूरी टीम स्टेज पर धमाका करते हुए दिख रही है। तो वहीं कपिल भी उस्ताद बेगम अली खान बनकर स्टेज पर जैसे ही एंट्री मारते हैं हर किसी की निगाह उन पर थमी की थमी रह जाती है। यहां वह कव्वाली गाते हुए हुए नज़र आते हैं। कपिल के अलावा वीडियो में बच्चा यादव और भूरी भी अपनी जबरदस्त कॉमेडी से लोगों का खूब मनोरंजन कर रही है। नीचे वीडियो देख आप भी हंसी से लोट पोट हो जाएंगे।
Der na hojaye! Ustad Medium Begum Ali Khan in the mohalla again..uff maar dala! Watch #TheKapilSharmaShow Sat-Sun 9.30pm. @KapilSharmaK9 @Krushna_KAS @kikusharda @haanjichandan @sumona24 @apshaha @Banijayasia pic.twitter.com/AvGGcxv175
— Sony TV (@SonyTV) August 2, 2019
गौरतलब है कि द कपिल शर्मा शो टीआरपी के मामले में टॉप 10 शोज में से एक बना हुआ है। वहीं इस शो में कपिल के अलावा भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, सुमोना, किकू शारदा भी अपनी कॉमेडी से सबको हंसा रहे हैं।मनोरजंन से जुड़ी सभी खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: टीआरपी में सलमान के नच बलिये ने किया कमाल, कपिल शर्मा शो टॉप 5 से बाहर]
Advertisement