Advertisement
असीम-सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू पर बोले करण जौहर, असीम के फ़ैंस को लगेगा झटका
बताया जा रहा है कि बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फर्स्ट रनरअप असीम रियाज़ (asim riaz) और सुहाना खान (Suhana Khan) फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। वहीं इसपर करण जौहर (Karan Johar) ने चुप्पी तोड़ते हुए बताई सच्चाई।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फर्स्ट रनरअप असीम रियाज़ (asim riaz) विनर भले ही खिताब नहीं जीत पाए हो लेकिन सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं हाल ही में असीम के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी ख़बर आई थी। बताया जा रहा था कि असीम शाहरुख खान (Sah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) संग बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। दोनो प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ से डेब्यू करने की ख़बर है। तो वहीं अब इसपर करण जौहर ने तोड़ी चुप्पी।
Advertisement
करण जौहर ने इन ख़बरों को अफवाह करार देते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है “स्टूडेंट ऑफ द इयर 3 को लेकर आने वाली ख़बरें बिल्कुल निराधार हैं। इस तरह की झूठी ख़बरों को प्रकाशित करने वालो से मेरा अनुरोध है कि प्लीज इसे बंद करें! प्लीज़। ”
Absolutely baseless stories making the rounds of SOTY3 !!!! My request to everyone publishing this fabrication is to kindly Stop! Please!?
— Karan Johar (@karanjohar) February 18, 2020
आपको बता दें कि केआरके ने एक ट्वीट के ज़रिए बताया था कि करण जौहर असीम और सुहाना को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। केआरके ने ट्वीट करके लिखा “असीम रियाज़ को शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर-3’ के लिए साइन करने जा रहे हैं।”
According to my sources #KaranJohar is going to sign #AsimRiaz with #SRK’s daughter #Suhanakhan for #StudentOfTheYear3! #BiggBoss13Finale
— KRK (@kamaalrkhan) February 14, 2020
आपको बता दें कि जहां असीम हाल ही में बिग बॉस से बाहर आने के बाद अपने दोस्तो और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। वहीं सुहाना खान सुहाना इन दिनों न्यूयॉर्क में अपनी पढ़ाई पूरी करने गई हैं। यहां वह एक्टिंग के स्किल्स को सिख रही हैं। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 मे असीम संग नज़र आएंगी सुहाना, इस ऐक्टर ने किया दावा]
Advertisement