Advertisement
कसौटी जिंदगी के 2 अपडेट: अनुराग ने प्रेरणा से उसके पति को लेकर किया ऐसा सवाल
कसौटी जिंदगी के 2 ’(Kasat Zindgi key 2) में अनुराग(Parth Samthaan)’ प्रेरणा को हॉस्पिटल उसके घर पर लेकर आता है। लोगों की बात सुनने के बाद अनुराग के दिमाग में प्रेरणा के पति को लेकर बाते घूम रही हैं। वह प्रेरणा से उसके बच्चे के पिता के बारे में पूछता है।

कसौटी जिंदगी के 2 ’(Kasat Zindgi key 2) में 4 दिसंबर को दिखाया गया कि डॉक्टर ने प्रेरणा (Erica Fernandes) को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी है। अनुराग(Parth Samthaan)’ प्रेरणा को उसके घर पर लेकर आता है। पर इसी बीच लोगों की बात सुनने के बाद अनुराग के दिमाग में प्रेरणा के पति को लेकर बाते घूम रही हैं। वह जानना चाहता है कि प्रेरणा की पति आखिर कौन है। वह प्रेरणा से कहता है कि वह अपने पति को फोन लगाए। पर प्रेरणा टाल देती है। दूसरी तरफ कोमोलिका परेशान है कि प्रेरणा और अनुराग के बीच क्या चल रहा है।
Advertisement
अनुराग, प्रेरणा को छोड़ घर पर आ जाता है। यहां उसे कमरे में अपने कपड़े पर लिपस्टिक के दाग दिखाई देते हैं। इसे देख अनुराग की यादश्त वापस आने लगती है, लेकिन उसे कुछ साफ नहीं दिखता है। तब वह कमोलिका से इस दाग के बारे में पूछता है। कमोलिका उसे बताती है कि यह उसके ही लिपस्टिक के दाग हैं। फिर अनुराग, कमोलिका से अपनी अनदेखी यादों के बारे में बताता है। यहां वह कमोलिका कहता है कि उसका पास्ट कहीं न कहीं प्रेरणा से जुड़ा हुआ है।
[यह भी पढ़ें: कसौटी जिंदगी के 2 अपडेट: प्रेरणा के बच्चे की दिल की धड़कन सुन भावुक हुआ अनुराग, यूं दिखी खुशी]
यहां प्रेरणा की मां उसे बासुबाड़ी में जाने के लिए मना करती है। पर प्रेरणा नहीं मानती है। वह मां से कहती है कि वह अनुराग के पास रहना चाहती है, क्योंकि अनुराग को उसकी ज़रूरत है। यहां प्रेरणा, शिवानी से कहती है कि अनुराग अचानक से उसके पति के बारे में क्यों जानना चाहता है। यहां कमोलिका, अनुराग का माइंड डाइवर्ट करने की कोशिश करती है।
Advertisement