Advertisement

कसौटी जिंदगी के 2 अपडेट : इस शख्स ने मिस्टर बजाज पर करवाया जानलेवा हमला

कसौटी जिंदगी के 2 (Kasauti Zindgi ki 2) में  9 सितंबर को दिखाया गया है कि धुनची डांस के दौरान बजाज (Karan Singh Grover) पर हुआ जानलेवा हमला। हमलावर ने लिया इस शख्स का नाम।

1,879

कसौटी जिंदगी के 2 (Kasauti Zindgi ki 2) में  9 सितंबर को दिखाया गया है कि धुनची डांस के दौरान अनुराग(Parth Samthaan) प्रेरणा (Erica Fernandes) का वीडियो शूट करता है। इसके बाद वह प्रेरणा की बहन शिवानी को शूट करने के लिए मोबाइल देकर चला जाता है। बजाज (Karan Singh Grover) यह सब देख शिवानी के पास आता है और उसे यह सब करने से रोकने की कोशिश करता है। बजाज उसे कहता है कि उसके बहन की शादी उससे हुई है। पर शिवानी उसकी बात को नज़र अंदाज कर देती है।

Advertisement

डांस के दौरान अनुराग ढ़ोलक बजाने लगता है। इस दौरान दोनो को पुरानी बातें याद आ जाती है जहां प्रेरणा डांस करती है और अनुराग ढ़ोलक बजाता है। तभी बजाज भी वहां ढ़ोलक लेकर आ जाता है। वह अनुराग के साथ मुकाबला करने लगता है। इसके बाद दोनो एक दूसरे के साथ धुनची डांस में मुकाबला करने लगते हैं।

इस मुकाबले के दौरान अचानक से कुछ लोग बजाज पर हमला कर देते हैं। वह बजाज पर धुनची की आग डालकर भाग जाते हैं। हालांकि इससे बजाज के कुछ कपड़े जल जाते हैं, पर वह खुद को बचाकर उन हमालवरों के पिछा करने लगता है और उन्हें पकड़ लेता है। पीटाई करने के बाद वह हमालावरो से पूछता है किसने करने के लिए कहा, तब वह हमलावर अनुराग का नाम लेते हैं। यह जानने के बाद प्रेरणा दंग रह जाती है। मासी बजाज से पूछती है कि उसने हमलावरों को जाने क्यों दिया। तब वह कहता है कि उसने किसी से वादा किया है कि वह अनुराग को परेशान नहीं करना चाहता है।

हमला के बाद प्रेरणा बजाज की मलहम पट्टी करती है। अनुराग यह सब देख भावुक हो जाता है। अनुरा को इस कंडीशन में देख बजाज मन ही मन मुस्कराता है। अनुराग अंदर जाने की कोशिश करता है लेकिन मोहिनी उसे रोक लेती है।

[यह भी पढ़ें: कसौटी जिंदगी के 2 अपडेट : मिस्टर बजाज ने एक बार फिर दी अनुराग को यह चेतावनी]

Advertisement