Advertisement
कसौटी जिंदगी के 2 अपडेट: प्रेरणा को जान से मारने के लिए कोमोलिका ने रची साज़िश
कसौटी जिंदगी के 2 (Kasautii Zindgii key 2) में एक बार फिर कोमोलिका (aamna sharif) ने रची प्रेरणा (Erica Fernandes) को मारने की साजिश। पर जानिए कैसे हुआ अनुराग (Parth Samthan) उसकी साजिश का शिकार।

कसौटी जिंदगी के 2 (Kasautii Zindgii key 2) में 10 फरवरी को दिखाया सगाई सेरेमनि के लिए प्रेरणा (Erica Fernandes) का परिवार विराज के घर जाने की तैयारी में है। प्रेरणा के घर बाहर कोमोलिका (aamna sharif) की गाड़ी देख अनुराग (Parth Samthan) हैरान हो जाता है। कोमोलिका से फोन करने पर वह अनुराग को बताती है कि वह घर पर आ गई। उस वक्त वह प्रेरणा के घर के बाहर छुपी रहती है जबकि। रोनित अपने आदमी के साथ मिलकर प्रेरणा की गाड़ी का ब्रेक फेल कर देता है।
Advertisement
पार्टी में कोमोलिका प्रेरणा के भाई से उसके बारे में पूछती है। वह सोच में है कि अनुराग अबतक सगाई सेरिमनी में क्यो नहीं आया। जूती खरीदने के लिए प्रेरणा मार्केट जाती है, तब अनुराग उसे गाड़ी से बाहर निकलने के लिए कहता है और खुद गाड़ी लेकर उसके लिए जूती खरीदने चला जाता है। रोनित को लगता है कि गाड़ी में प्रेरणा है और वह बेहद खुश है। रोनित सोचता है कि प्रेरणा को मारने का उसका प्लान कामयाब हो गया है।
दूसरी तरफ सगाई पार्टी में कोमोलिका को विराज को प्रेरणा के मारने के प्लान के बारे में बता देती है। गाड़ी चलाते समय अनुराग प्रेरणा और विराज की सगाई के बारे में सोच रहा है। वह दोनो के रिश्ते खुशी नहीं महसूस कर रहा है साथ ही इसके लिए गिल्ट भी महसूस कर रहा है। दूसरी तरफ प्रेरणा के कमरे में अनुराग की तस्वीर गिरने और जलने से प्रेरणा घबारा जाती है।
[यह भी पढ़ें: कसौटी जिंदगी के 2 अपडेट: प्रेरणा ने पहनी अनुराग की अंगूठी, देखकर भड़की कोमोलिका]
यहां गाड़ी चलाते समय अनुराग की गाड़ी के कांच पर माता की चुनरी आ गिरती है। वह गाड़ी को रोकने की कोशिश करता है। पर ब्रेक फेलने के कारण गाड़ी नहीं रूकती है।
Advertisement