Advertisement
कसौटी जिंदगी के 2′:आमना से तुलना करने पर भड़कीं हिना, एकता ने भी किया समर्थन
टीवी का पॉपुलर शो 'कसौटी जिंदगी के 2 (Kasauti Zindgi ki 2)'में हिना खान (Hina Khan) के बाद कमोलिका के किरदार में आमना शरीफ (Aamna Sharif) नज़र आ रही हैं। आमना से तुलना होने पर हिना ने उतारा गुस्सा।

टीवी का पॉपुलर शो ‘कसौटी जिंदगी के 2 (Kasauti Zindgi ki 2)’ में इन दिनों कमोलिका के किरदार को लेकर खूब चर्चा हो रही है। शो में हिना खान (Hina Khan) के बाद कमोलिका के किरदार में आमना शरीफ (Aamna Sharif) नज़र आ रही हैं। यही नहीं यहां आमना के लुक लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। पर सबसे बड़ी बात तो यह है कि कमोलिका के किरदार को लेकर आमना और हिना में भी तुलना शुरू हो गई है।
Advertisement
दरअसल हाल ही में एक वेबसाइट ने हिना और आमना की तुलना करते हुए सोशल मीडिया पर एक न्यूज़ पोस्ट की, जिसपर हिना ने रिपोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। हिना ने ट्वीट के जरिए लिखा है “प्रिय वेबसाइट एक और साथी अभिनेता अपने करियर में एक नई यात्रा शुरू करने की राह पर है जैसे हम सभी करते हैं। अगर आप हर एक को उनकी सहमति के बिना 2 सार्वजनिक आंकड़ों के बीच तुलना करने से बच सकते हैं तो मैं इसकी सराहना करूंगा। मैं एसएम ट्रैफिक को समझती हूं लेकिन यह उचित नहीं है!”
Dear @latestly another fellow actor is on her way to start a new journey in her career like we all do in ours. I will appreciate it if u n every one out there can refrain from drawing comparisons between 2 Public Figures without their consent.I understand SM traffic but not fair! https://t.co/K9dZcNoUC6
— HINA KHAN (@eyehinakhan) October 15, 2019
हिना खान के इस ट्वीट के बाद यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) भी हिना के इस ट्टवीट ने प्रभावित कर दिया। एकता ने हिना की तारीफ करते हुए लिखा “आपसे प्यार करने का एक और कारण! ग्रेस”।
One more reason to love u! Grace! https://t.co/KMSFLTjTPT
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) October 15, 2019
ख़बरों की मानें तो एकता कपूर और हिना खान की बॉन्डिन बेहद अच्छी है। बता दें कि हिना ने ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में कमोलिका के किरदार को इसलिए अलविदा कहा, क्योंकि वह जल्द बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: कसौटी जिंदगी के 2 में हिना खान की जगह एक पॉपुलर एक्ट्रेस निभाएगी कमोलिका का किरदार, देखें वीडियो]
Advertisement