Advertisement
को-स्टार की बर्थडे पार्टी में पार्थ संग जमकर नाचीं एरिका, देखें इनसाइड तस्वीरें और वीडियो
शो कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) में निवेदिता का किरदार निभानेवाली पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) आज अपने 28 वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करती हुई दिखीं। जन्मदिन की पार्टी में शो के लीड कलाकार एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) और पार्थ समथान (Partha Samthaan) भी फुल मस्ती के मूड में दिखें।

टीवी के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की 2 (Kasautii Zindagii Kay 2) की तरह लोग शो के स्टार कास्ट को भी बेहद पसंद करते हैं। वहीं शो के स्टार कास्ट की बात की जाए तो भले ही पर्दे पर इन्हें आप रोते-झगड़ते देखते हैं। लेकिन असल लाइफ में ये सितारे न केवल अच्छे दोस्त हैं, बल्कि एक दूसरे के साथ वक्त बिताने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल ही में शो में निवेदिता का किरदार निभानेवाली पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) आज अपने 28 वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करती हुई दिखीं। इस जन्मदिन पार्टी में शो के सभी सितारो ने जमकर मस्ती की।
Advertisement
जन्मदिन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रही हैं। यहां शो के लीड कलाकार एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) और पार्थ समथान (Partha Samthaan) भी फुल मस्ती के मूड में दिखें। इन तस्वीरों में दोनो एक साथ काफी स्टनिंग लग रहे हैं। वहीं पूजा की बात की जाए तो एक ग्लैमरस बॉडीकॉन ड्रेस में पूजा बेहद खूबसरत लग रही हैं। बाकि कलाकार हिना खान, साहिल आनंद, शुभावी चौकसी भी अपने शानदाक लुक के साथ पार्टी की रौनक बढ़ाई। नीचे देखें जन्मदिन की तस्वीरें और वीडियो
पूजा बनर्जी ने पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस और हिना खान के साथ दोस्ती का गर्मजोशी भरा रिश्ता साझा किया।
[यह भी पढ़ें: कसौटी जिंदगी के 2′:आमना से तुलना करने पर भड़कीं हिना, एकता ने भी किया समर्थन]
वहीं शो की बात की जाए तो इन दिनो हिना खान के बाद शो में आमना शरीफ की कमोलिका के रुप में एंट्री खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं उनके किरदार की भी यहां जमकर तारीफ हो रही है। मनोरंजन जगत की लेटेस्ट अपडेट के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement