Advertisement
लैक्मे फैशन वीक में ब्लैक और गोल्डन लहंगा पहन कटरीना ने ढाया कहर, देखें तस्वीरें
'लैक्मे फैशन वीक' (Lakme Fashion Week) के पहले दिन छाया रहा कटरीना कैफ (Katrina Kaif ) का जलवा। यहां वह मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की शोज़ टॉपर थीं। ब्लैक और गोल्डन लहंगे में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

‘लैक्मे फैशन वीक’ (Lakme Fashion Week) 2019 के विंटर सीजन की शुरुआत हो गई है। वहीं शो में कटरीना कैफ (Katrina Kaif ) ने अपनी खूबसूरत अदाओं को रैम्प पर पेश किया। वह मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के क्रिएशन को बड़ी ही खूबसूरती के साथ रैम्प पर पेश करती नज़र आईं। नीचे देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें।
Advertisement
रैम्प पर जलवे बिखेरती कटरीना कैफ
कटरीना कैफ
लैक्मे फैशन वीक के पहले दिन छाया रहा कटरीना कैफ का जादू। रैम्प पर उतरते ही उन्होंने अपनी अदाओं से महफिल में शमा बांध दिया।
मनिष मल्होत्रा संग कटरीना

यहां वह सेलिब्रिटी डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की शो टॉपर बनी। तस्वीर में देखिए स्टेज पर मनीष रैम्प पर वाक करती हुईं।
ट्रेडिशनल लुक में जंच रही हैं

ब्लैक और गोल्डन रंग के लहंगे में वह रैम्प पर उतरी।इस लहंगे के साथ एक प्लेन डीप नेक चोली का इस्तेमाल किया है। लहंगे को को गोल्डन कलर के धागे से वर्क कर सजाया गया था।
ड्रेस के साथ जंचता मेक-अप

ड्रेस के साथ मैच करने के लिए उन्होंने मेकअप में न्यूड ग्लोसी लिपस्टिक, स्मोकी आईज़ के लिए ब्लैक कलर कलर के आई शैडो का इस्तेमाल किया है।
लुक को कम्पलीट करता हेयर

बीच वेव हेयर स्टाइल उनके लुक को कम्लीट करने में पूरी भूमिका अदा कर रहा है।
हैवी जूलरी लुक को

यहां उन्होंने हैवी जूलरी का इस्तेमाल किया है जिसमें हैवी कुंदन के नेकलेस और इयरिंग्स का इस्तेमाल किया है। यह
फ्रेश लुक के लिए हैवी जूलरी

हैवी कुंदन नेकलेस, ईयररिंग्स और खूबसूरत सी स्टेटमेंट रिंग और इयरिंग्स उन्हें रिफ्रेश लुक दे रहे हैं। उनकी बड़ी सी रिंग भी लुक में चार चांद लगा रहा है।
वर्कफ्रंट

इन दिनों कटरीना, अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म को रोहित शेट्टी निर्देशित कर रहे हैं।
Advertisement