Advertisement
केबीसी 11: महिला कंटेस्टेंट ने ऐसा सवाल किया कि अमिताभ बच्चन कि बोलती बंद हो गई
'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 11 (Kaun Banega Crorepati 11)मे आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता है जो सुर्खियों मे छा जाता है। हर कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 11 (Kaun Banega Crorepati 11)मे आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता है जो सुर्खियों मे छा जाता है। हर कंटेस्टेंट से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ख़ूब बातें करते हैं। हालांकि अबकी बार ऐसा हुआ कि एक महिला कंटेस्टेंट ने बिग बी से ही सवाल पूछ लिया। वो भी ऐसा सवाल कि बिग बी कि बोलती बंद हो गई।
Advertisement
दरअसल, केबीसी 11 मेन हरियाणा की डॉक्टर उर्मिल धतरवाल पहुंचीं थीं। पहले तो ऊर्मिल ने ऑडिएंस को ढेर सारे फ्लाइंग किस दिए। इसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन से अजीबो-गरीब सवाल पूछने शुरू कर दिए। ऐसे सवाल सुन बिग बी खुद हैरान रह गए। ।
उर्मिल ने अमिताभ से पूछा, ‘ “आपकी मां ने आपको क्या खाकर पैदा किया था, जो आप इतने बढ़िया हैं?” वहीं अमिताभ के साथ-साथ ऑडिएंस भी इस सवाल को सुनकर चौंक गई। अमिताभ बच्चन इस सवाल को सुनकर थोड़ी देर के लिए चुप हो गए और फिर बोले- “क्यों ये सवाल पूछ रही हैं आप?”
[यह भी पढ़ें:केबीसी 11 में हरियाणा की इस डॉक्टर के फ्लाइंग किस से हैरान हुए बिग बी, देखें मजेदार वीडियो]
वैसे अमिताभ बच्चन ने इस सवाल का जवाब यूं दिया, “देवी जी मेरी माता जी हैं नहीं अब, उन्होंने कभी हमें बताया भी नहीं कि हमने ये खाया था तब पैदा हुए तुम। कौन ऐसे बात करता है अपने बच्चों से?” बिग बी ने आगे यह भी कहा कि, “जब गाली गलौज करनी हो तब ऐसा कहते हैं। उस वक्त ऐसे पूछते हैं कि क्या खाकर पैदा किया था तेरी मां ने तुझे’। ये सुनकर उर्मिल तुरंत बोलीं- ‘आप बहुत बढ़िया इंसान हैं।”
बता दें कि उर्मिल का मजाकिया अंदाज हर किसी को भाया। खुद बिग बी भी उनसे मिलकर बहुत खुश हुए। आपको ये खबर कैसी लगी हमे ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन कि खबरें पढ़ते रहिए। ।
Advertisement