Advertisement

‘कबीर सिंह’ की कामयाबी के बाद इन बेहतरीन फिल्मों में नज़र आएंगी कियारा आडवाणी

कियारा चार शानदार फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। आइये कियारा की आगामी फिल्मों पर एक नज़र डालते हैं।  

405

कबीर सिंह की कामयाबी के बाद कियारा आडवाणी चर्चाओं में छा गई हैं कियारा के प्रति फैंस की दीवानगी बढ़ गई है उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फैंस की यह दीवानगी और बढ़ेगी क्योंकि कियारा चार शानदार फिल्मों में नज़र आने वाली हैं आइये कियारा की आगामी फिल्मों पर एक नज़र डालते हैं

Advertisement

कियारा आडवाणी की आगामी फ़िल्में

1 गुड न्यूज

कियारा अपनी आने वाली फिल्म गुड न्यूज में भी पंजाबी कुड़ी के रूप में नजर आने वाली हैं फिल्म रोमांटिक-कॉमेडी है, जिसमें अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ भी हैं फिल्म सरोगेसी के मुद्दे पर आधारित है फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है सूत्रों की मानें तो कियारा एक बार फिर से इस फिल्म में अपने रोचक किरदार से चौंकाने वाली हैं

2 लक्ष्मी बम

बेशक कियारा बॉलीवुड की रीमेक क्वीन बन चुकी हैं तेलुगु अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म कबीर सिंह का हिस्सा बनने के बाद,  कियारा लक्ष्मी बम का हिस्सा बन रही हैं लक्ष्मी बम तमिल फिल्म मुनी कंचना का हिंदी रीमेक होगी फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं, जिन्होंने तमिल वर्जन का ही निर्देशन किया है फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन, तुषार कपूर और शोबिता धुलिपाला भी अहम किरदारोंं में हैं लक्ष्मी बम की शूटिंग फिल्म के स्पेशल सांग बिस्मिल्लाह से शुरू होगी

3 शेरशाह

वर्ष 2020, यानी अगले साल कियारा की केवल लक्ष्मी बम ही रिलीज नहीं होगी, बल्कि वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ बायोग्राफिकल ड्रामा शेरशाह में भी नजर आयेंगी शेरशाह  कैप्टन  विक्रम बत्रा पर आधारित है, जिसमें सिद्धार्थ बत्रा  का किरदार निभाते नजर आयेंगे कियारा फिल्म में महिला पात्र निभाती नजर आयेंगी फिल्म इसी हफ्ते मई में फ्लोर पर जायेगी, फिल्म के मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन फिल्म अगले साल रिलीज होगी

4 इंदु की जवानी

वर्ष 2020 में कियारा एक और बेहतरीन फिल्म में नजर आयेंगी कॉमेडी फिल्म इंदु की जवानी में फिल्म में कियारा दिलचस्प किरदार में होंगी वह इंदु गुप्ता का किरदार निभातीं नजर आयेंगी, एक ऐसी लड़की के किरदार में जो कि गाजियाबाद से संबंध रखती है और डेटिंग एप पर लेफ्ट राइट स्वैप करने के चक्कर में फंस जाती है

 

Advertisement