Advertisement
एक कप कॉफी के लिए कॉमेडियन किकू शारदा ने चुकाए 78 हज़ार, सोशल मीडिया पर ज़ाहिर की बात
कॉमेडियन किकू शारदा (Kiku Sharda) ने एक कप कॉफी और चाय के लिए भारी भरकम रुपये अदा की। इसका खुलासा कीकू ने अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके किया।

कुछ दिनों पहले अभिनेता राहुल बासु (Rahul Bose) का एक पांच सितारा होटल में 2 केले के लिए 442 रुपये का चुकाने के मामले ने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचाया। अब वहीं कॉमेडियन किकू शारदा (Kiku Sharda) के साथ भी ऐसा कुछ मामला देखने को मिल रहा है, जहां उन्हें एक कप कॉफी के लिए भारी रकम अदा करनी पड़ी। नीचे पढ़िए की क्या है पूरा मामला।
Advertisement
दरअसल हाल ही में किकू ने अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है। यह तस्वीर इंडोनेशिया में एक होटल के बिल की। यहां किकू को एक कॉफी और चाय के लिए 78, 650 रुपिया (इंडोनेशिया रुपये) देना पड़ा। बिल को शेयर करने के साथ ही किकू ने यहां लिखा है ” ‘एक कॉफी और एक चाय के लिए मेरा बिल 78,650/- था… पर मैं इसकी शिकायत नहीं कर रहा क्योंकि मेरा ये बिल बाली, इंडोनेशिया का है और वहां इस करेंसी को यदि कंवर्ट किया जाए तो भारतीय पैसे में यह 400 रुपये हो जाएंगे।” नीचे देखें किकू द्वारा शेयर किया गया बिल।
My bill for 1 cappuccino and 1 tea is 78,650/- ,,,,,,, but I am not complaining ? as I am in Bali , Indonesia and this amount in their currency converts to ₹ 400/- in Indian currency #mehengaayee pic.twitter.com/rB6U6YgVnN
— kiku sharda (@kikusharda) September 3, 2019
वहीं किकू के वर्कफ्रंट की बात करें इन दिनो वह कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा’ में व्यस्त है। इस शो में उनके बच्चा यादव के किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: द कपिल शर्मा शो: सुनिल ग्रोवर से तुलना करने वालों को कृ्ष्णा ने दिया करारा जवाब]
Advertisement