Advertisement

क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी की इस रोमांटिक तस्वीर ने इंटरनेट पर मचा दी है सनसनी

अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के बर्थडे क्र‍िकेटर केएल राहुल (K. L. Rahul) ने बेहद खूबसूरत अंदाज में उनको बर्थडे विश किया है। ऐसे में उनके अफेयर की खबरें फिर एकबार तेज हो गईं हैं।

770

बॉलीवुड हसीनाओं और क्र‍िकेटर्स के बीच लिंकअप होने का किस्‍सा कोई नया नहीं हैं। ऐसे में एक और फिल्‍मी हसीना क्रिकेटर के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं। यह कोई और नहीं बल्‍कि एक्‍टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) हैं। बता दें कि बीते रोज 5 नवंबर को अथिया शेट्टी ने अपना 27वां जल्‍मदिन सेलिब्रेट किया है। अथिया के इस खास मौके पर क्र‍िकेटर केएल राहुल (K. L. Rahul) ने बेहद खूबसूरत अंदाज में उनको बर्थडे विश किया है। ऐसे में उनके अफेयर की खबरें फिर एकबार तेज हो गईं हैं। देखें तस्‍वीर

Advertisement

क्र‍िकेटर केएल राहुल (K. L. Rahul) ने अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी के जरिए अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ अपनी एक तस्‍वीर शेयर करके उनको बर्थडे विश किया है। राहुल द्वारा शेयर की गई इस तस्‍वीर में आप देख सकते हैं कि अथिया और वह दोनों रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। जहां राहुल, अथिया की तरफ देख रहे हैं तो वहीं अथिया मुस्कुरा रही हैं। कथित रोमांटिक कपल की यह तस्‍वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।

View this post on Instagram

…n i’m so good with that ?

A post shared by ?Kanch (@akansharanjankapoor) on

(यह भी पढ़ें : अर्जुन से शादी की खबरों के बीच मलाइका ने प्रेग्‍नेंसी को लेकर कही ऐसी बात, जानिए क्या कहा)

गौरतलब है कि अथिया और केएल राहुल कई बार बी-टाउन में डिनर में डेट में नजर आए हैं। लेकिन इन दोनों ने हमेशा अफेयर की खबरों से हमेशा इंकार ही किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल की शुरुआत से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। बता दें कि राहुल और आथिया की मुलाकात एक दोस्त के जरिए हुई थी। हालांकि अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि आथिया और केएल राहुल अब अपने प्‍यार को सरेआम उजागर करेंगे।

Advertisement