Advertisement
कुणाल खेमू ने अपनी आयटम को लिखा अतरंगी लव लेटर, देखें ‘लूटकेस’ का मज़ेदार पोस्टर
फॉक्स स्टार स्टूडियो (Fox Star Studio) ने सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार और पहले आधिकारिक पोस्टर के साथ अपनी आगामी फिल्म 'लुटकेस' (Lootcase) की घोषणा कर दी है

फॉक्स स्टार स्टूडियो (Fox Star Studio) ने सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार और पहले आधिकारिक पोस्टर के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘लुटकेस’ (Lootcase) की घोषणा कर दी है, साथ ही फ़िल्म की रिलीज की तारीख का भी ऐलान कर दिया है। कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) की इस फ़िल्म का पोस्टर ‘आशिकी 2’ (aashiqui 2) के पोस्टर से मिलता जुलता है, फ़र्क सिर्फ इतना है यहाँ पोस्टर में एक व्यक्ति ने लाल सूटकेस पकड़ा हुआ है।
Advertisement
फ़िल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फॉक्स स्टार स्टूडियो ने लिखा, “ये कुछ जाना पहचाना सा लग रहा है। हैं न ? पर आशिक़ी आखिर किसके साथ चल रही है? लूटकेस इस बैग मे कुछ काला है।”
Yeh kuch jaana pehchaana sa lag raha hai. Hai na? Par Aashiqui aakhir kiske saath chal rahi hai??#Lootcase, Iss bag main kuch kaala hai!@kunalkemmu @raogajraj @RasikaDugal @RanvirShorey @rajoosworld #VijayRaaz @saregamaglobal pic.twitter.com/GqGSnG0s9g
— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) September 16, 2019
इससे पहले, आज दिन की शुरुआत में अभिनेता कुणाल खेमू ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया था जो एक प्रेम पत्र था जहां अभिनेता ने व्यक्त किया कि वह अपने ‘प्यार’ को पा कर कितना भाग्यशाली महसूस कर रहे थे।
Prem kahaniya toh bahut Saari dekhi Hongi ?
Lekin aisi Prem kahani sirf sochi Hogi ?
Mere pyar se jald hi milaunga ?
Aur aapko Ek manoranjak saer karaunga ?♂️Lauv
Nandan pic.twitter.com/j6BSH7SKMT— kunal kemmu (@kunalkemmu) September 16, 2019
लुटकेस के निर्माताओं ने एक पुरानी फिल्म से प्रेरणा लेते हुए और एक अद्वितीय मार्केटिंग कैंपेन के साथ फिल्म का एक मज़ेदार पोस्टर जारी किया है जहां निर्माताओं ने मुख्य एलिमेंट को लाल सूटकेस के साथ बदल दिया है।
[यह भी पढ़ें:अक्षय से लेकर अजय तक, इन 6 सितारों को बॉलीवुड में ही मिली अपनी दुल्हन]
लुटकेस में मुख्य अभिनेता कुणाल खेमू के साथ गजराज राव, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी और विजय राज नज़र आएंगे। फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 11 अक्तूबर को रिलीज़ हो रही है।
Advertisement