Advertisement
अस्पताल से 28 दिनो बाद घर लौटी लता मंगेशकर, इस गंभीर बीमारी का चल रहा था इलाज
सुर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के प्रशंसको के लिए एक बड़ी खुशख़बरी आई है। 28 दिनों बाद लता मंगेशकर अस्पताल से इलाज करवाकर घर लौट आईं। उन्हें निमोनिया हुआ था जिसका इलाज डॉक्टरो की टीम कर रही थी।

सुर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के प्रशंसको के लिए एक बड़ी खुशख़बरी आई है। 28 दिनों बाद लता मंगेशकर अस्पताल से इलाज करवाकर घर लौट आईं। उन्हें निमोनिया हुआ था जिसका इलाज डॉक्टरो की टीम कर रही थी। इस बात की पुष्टि करते हुए लता मंगेशकर ने जानकारी दी कि वह घर लौट आई हैं। इसके साथ ही उन्होंने ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का शुक्रिया किया है।
Advertisement
लता मंगेशकर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। यहां उन्होंने लिखा है “नमस्कार, पिछले 28 दिनों से मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था। डॉक्टर चाहते थें कि मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊं फिर घर जाऊं,आज मैं घर वापस आगयी हूं। ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार,प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूं, मैं आप सब की हृदयसे आभारी हूं।”
नमस्कार.पिछले 28 दिनोंसे मैं ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में थी। मुझे न्यूमोनिया हुआ था.डॉक्टर चाहते थे की मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊँ फिर घर जाऊँ,आज मैं घर वापस आगयी हूँ. ईश्वर, माई बाबा के आशीर्वाद और आप सब के प्यार,प्रार्थनाओं से मैं अब ठीक हूँ.मैं आप सब की हृदयसे आभारी हूँ.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 8, 2019
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया है “मेरे ब्रीच कैंडी के डॉक्टर सच में फ़रिश्ते हैं, यहां का सभी कर्मचारी वर्ग भी बहुत अच्छा है। आप सब की मैं पुनः एक बार मन से आभारी हूं। ये प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे।”
मेरे ब्रीच कैंडी के डॉक्टर सच में फ़रिश्ते हैं, यहाँ का सभी कर्मचारी वर्ग भी बहुत अच्छा है.आप सब की मैं पुनः एक बार मन से आभारी हूँ. ये प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे।
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) December 8, 2019
हालांकि इस ट्वीट के बाद फैन्स बेहद खुश हैं। साथ ही यह कामना भी कर रहे हैं कि वह सदा स्वस्थ रहें। बता दें कि लता मंगेशकर को पिछले महीने 11 नवंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसके बाद उनके स्वस्थ को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आने लगी थी। तो वहीं फैन्स भी उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थें।
[यह भी पढ़ें: लता मंगेशकर की सेहत को लेकर प्रवक्ता ने किया बड़ा खुलासा]
Advertisement