Advertisement
शॉर्ट ड्रेस पहन नाश्ता करने पर जमकर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब, लोगों ने इतना कुछ कहा
डांसर से एक्ट्रेस बनी लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) अपनी बोल्ड और दिलकश अदाओं से हर किसी को मदहोश करती रहती हैं। एक्ट्रेस लॉरेन अपनी एक हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। देखें इधर..

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘एबीसीडी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुवात करने वाली एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) इन दिनों चर्चा में हैं। बता दें, इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि उनकी सोशल मीडिया पोस्ट हैं। गौरतलब है कि डांसर से एक्ट्रेस बनी लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) अपनी बोल्ड और दिलकश अदाओं से हर किसी को मदहोश करती रहती हैं। एक्ट्रेस लॉरेन अपनी एक हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। देखें इधर..
Advertisement
एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। उनकी इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह ब्रेकफास्ट की टेबल पर बैठी सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात ये है कि अपनी इस तस्वीर में स्पेगेटी शॉर्ट टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “बाली में आखिरी सुबह!” हालांकि लोगों को एक्ट्रेस का यह अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया है। जिसे देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। देखें इधर..
(यह भी पढ़ें : बिग बॉस 13 को बायस्ड कहने वालों को सिद्धार्थ शुक्ला ने दिया करारा जवाब, कहा- “हारने के…)








बता दें, लॉरेन गॉटलिब (Lauren Gottlieb) हाल ही में अपने एक एक टॉपलेस फोटोशूट की वजह से चर्चा में आई थीं। वह फिल्म ‘एबीसीडी’ के अलावा बिग बॉस 11 में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं 2013 में ‘झलक दिखला जा सीजन 6’ में कोरियोग्राफर पुनीत पाठक की पार्टनर थीं। लॉरेन ने पंजाबी फिल्म अंबरसरिया में भी एक्टिंग की है। दिलचस्प बात ये है कि वह रिहाना और शकीरा जैसे कलाकारों के साथ भी परफार्मेंस कर चुकी हैं।
Advertisement