Advertisement
सारा-कार्तिक की ‘लव आज कल’ ने पहले दिन की धमाकेदार कमाई, कमा लिए इतने करोड़
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और नई नवेली एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और नई नवेली एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लव आज कल’ (Love Aaj Kal) बीते रोज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार शुरूवात की है। अपनी बेहतरीन रोमांटिक केमिस्ट्री को लेकर मशहूर कार्तिक-सारा की इस फिल्म ने लोगों को बेहद लुभाया है। जिसके चलते इस फिल्म की पहले दिन की कमाई में शानदार इजाफा हुआ है। देखें इधर…
Advertisement
कार्तिक और सारा की फिल्म फिल्म ‘लव आज कल’ (Love Aaj Kal) के पहले दिन की बात करें तो वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) पर रिलीज हुई इस फिल्म ने 12 करोड़ 40 लाख रूपए की धमाकेदार कमाई कर ली है। सारा और कार्तिक की ऑन स्क्रीन जोड़ी यूं तो दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, लेकिन फिल्म समीक्षकों के मुताबिक कहानी पूरी तरह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। जिसके चलते इस फिल्म को मिले जुले रिव्यूज मिले हैं।
#KartikAaryan versus #KartikAaryan… *Day 1* biz…
2020: #LoveAajKal ₹ 12.40 cr
2019: #PatiPatniAurWoh ₹ 9.10 cr
2019: #LukaChuppi ₹ 8.01 cr
2015: #PyaarKaPunchnama2 ₹ 6.80 cr
2018: #SonuKeTituKiSweety ₹ 6.42 cr
2011: #PyaarKaPunchnama ₹ 92 lakhs#India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) February 15, 2020
(यह भी पढ़ें : शादी के लाल जोड़े में गजब की खूबसूरत लग रही हैं मलाइका, तस्वीरें देख लोगों ने कर दिए ऐसे कमेंट्स)
गौरतलब है कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लव आज कल’ डायरेक्टर इम्तियाज अली की साल 2009 में आई फिल्म ‘लव आजकल’ का अगला भाग है। जहां इसके पहले भाग में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) थे। लेकिन पहले भाग के मुकाबले इम्तियाज अली की फिल्म का दूसरा लोगों कुछ नही भाया है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म अपने वीकेंड में कितनी कमाई कर पाती है।
Advertisement