Advertisement
महाभारत के चीरहरण सीन की शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ हुआ था, द्रौपदी के हाथों पिट गए थे दुशासन
एक्ट्रेस पूजा शर्मा (Pooja Sharma) ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताते हुए कहा कि कैसे चीहरण के चीन के दौरान उन्होंने दुशासन का किरदार निभा रहे एक्टर की पिटाई कर दी थी।

लॉकडाउन की वजह से दूरदर्शन पर ‘रामायण’ (Ramayan) और ‘महाभारत’ (Mahabharat) दोबारा प्रसारित होने के बाद अब विभिन्न चैनलों पर भी पुराने शो पुन: प्रसारित किया जा रहा है। जिसमें स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो ‘महाभारत’ भी शामिल है। बता दें, इस मशहूर शो में द्रौपदी का किरदार पूजा शर्मा (Pooja Sharma) ने निभाया था। खास बात ये है कि अपने इस शो के दोबारा प्रसारित होने से एक्ट्रेस ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में शो से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए हैं। देखें इधर
Advertisement
एक्ट्रेस पूजा शर्मा (Pooja Sharma) ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताते हुए कहा कि कैसे चीहरण के चीन के दौरान उन्होंने दुशासन का किरदार निभा रहे एक्टर की पिटाई कर दी थी। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे चीरहरण सीन के बारे में बताया गया कि इस दौरान दुशासन तुम्हे मार मीट और घसीट कर लाएगा और उस सीन के दौरान तुम्हे शेरनी बनकर उसका मुकाबला करना है और जवाब भी देना है। बस फिर क्या था उसी सीन के दौरान दुशासन मुझसे पिट गए।’
(यह भी पढ़ें : हिना खान की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, देखकर लोगों ने जा दिया कुछ ऐसा)
इसके साथ ही पूजा शर्मा (Pooja Sharma) ने बताते हुए कहा, ‘मुझे एक्टर निर्भय वाधवा जो दुशासन का रोल निभा रहे थे, उनसे काफी मदद मिली। इस सीन को बेहतरीन और जीवंत बनाने में उनका बहुत हाथ है।’ फिलहाल पूजा लॉकडाउन के चलते घर पर ही हैं। ऐसे में जब वो घर बैठकर अपना सीरियल देख रही हैं तो उन्हें हर सीन की कोई न कोई यादें ताजा हो जाती हैं। बता दें कि महाभारत के जरिए पूजा शर्मा ने टीवी डेब्यू किया था।
Advertisement