Advertisement
दिशा और आदित्य की ‘मलंग’ के टाइटल ट्रैक का टीज़र हुआ रिलीज़, देखें वीडियो
दिशा पटानी (disha patani) और आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapur) अभिनीत फ़िल्म मलंग का टाइटल ट्रैक कल रिलीज होने वाला है। उससे पहले, गाने का टीज़र रिलीज़ हो गया है।

दिशा पटानी (disha patani) और आदित्य रॉय कपूर (aditya roy kapur) अभिनीत फ़िल्म मलंग (malang) का टाइटल ट्रैक कल रिलीज होने वाला है। उससे पहले, गाने का टीज़र रिलीज़ हो गया है। इस टीज़र में दिशा बेहद खूबसूरत और हॉट अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। तो आदित्य का अंदाज़ भी लाजवाब है। दोनों की केमिस्ट्री हमें गाना देखने के लिए यक़ीनन मजबुर करती है।
Advertisement
इस ट्रैक को संगीत निर्देशक और गायक वेद शर्मा ने अपनी आवाज़ दी है जबकि गाने के बोल कुणाल वर्मा और हर्ष लिम्बाचिया द्वारा लिखित हैं। गाने में एक मैसेज भी शामिल किया गया है जो इसे अधिक जीवंत बनाता है। वही, दिशा और आदित्य का निराला अवतार, सिज़लिंग केमिस्ट्री और पैशन इसे एक सुखद गीत के रूप में पेश करता है। देखें गाना।
[यह भी पढ़ें:जवानी जानेमन के गल्लां कर दी गाने मे जमकर थिरके सैफ़ और आलिया, देखें वीडियो]
बता दें, मलंग को मॉरीशस, गोवा और मुंबई के कुछ हिस्सों में शूट किया गया है। फ़िल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। “मलंग” 7 फरवरी 2020 को रिलीज़ हो रही है। आपको ये टीज़र कैसा लगा ये आप हमें ज़रूर बताइये। बॉलीवुड बबल पर मनोरंजन की ख़बरें पढ़तेर रहिए।
Advertisement