Advertisement
बिग बॉस 13: मल्लिका शेरवात ने जब किया सलमान खान से फ्लर्ट, तो शर्म से लाल हुए भाईजान
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने शिरकत कर सबको हैरान कर दिया। यही नही यहां मल्लिका शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) के साथ फ्लर्ट करती दिखीं। तो सलमान भी शर्म से हुए लाल।

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में बॉलीवुड सितारो की दिलचस्पी भी खूब देखी जा रही है। हाल ही में शो में मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने शिरकत कर सबको हैरान कर दिया। हालिया एपिसोड में दिखाया गया कि घर के कंटेस्टंट सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और आसीम रियाज (Asim Riaz) के साथ मल्लिका ने किया रोमांटिक डांस। लेकिन कंटेस्टंट के अलावा शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) संग भी मल्लिका ने जमाई रोमांटिक केमिस्ट्री।
Advertisement
दरअसल हाल ही में बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है। यहां मल्लिका (Mallika Sherawat) ने सलमान खान (Salman Khan) संग स्टेज पर फ्लर्ट करती नज़र आ रही हैं। सलमान (Salman Khan) यहां उनकी तारीफ करते हैं पहले। इसके बाद वह सलमान संग टास्क करती हुई उनसे पूछती हैं कि वह कितनी हॉट हैं। तब सलमान शर्मा जाते हैं और नज़रे झुका लेते हैं। इसके बाद मल्लिका हाथ पकड़कर और आंखे डालकर सलमान से तीन शब्द कहने के लिए कहती हैं। इसके रिप्लाई में सलमान कहते हैं “हाथ छोड़िए न”।
Gharwalon ke baad ab @mallikasherawat karengi yeh masti bhara task @BeingSalmanKhan ke saath!
Watch this on #WeekendKaVaar tonight at 9 PM.Anytime on @justvoot.@Vivo_India #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/chEdqd5YFH
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 22, 2019
फिर मल्लिका (Mallika Sherawat) हाथ झटकते हुए कहती हैं फेल हो गए आप। तब सलमान कहते हैं लड़कियो से फेल होने में बड़ा मजा आता है। मलाइका यहीं नहीं रूकती हैं वह लगातार सलमान से फ्लर्ट करती जाती हैं। इसके बाद सलमान उन्हे अपने हाथो से अपनी पसंदीदा ‘नान खटाई’ बिस्किट खिलाते हैं। यह दिलस्प एपिसोड आज रात को प्रसारित किया जाएगा। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: बिग बॉस 13: अब बॉलीवुड की ये हॉट एक्ट्रेस करेगी एंट्री, आसीम संग लगाएगी रोमांस का तड़का]
Advertisement