Advertisement
देवोलीना भट्टाचार्जी पर लगा छवी खराब करने का आरोप, इस एक्टर ने साइबर क्राइम में की शिकायत
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के खिलाफ यह 'मुझसे शादी करोगे' के कंटेस्टेंट मयूर वर्मा (Mayur Verma) ने की है। जिसकी जानकारी खुद कंटेस्टेंट ने एक ट्वीट कर फैंस को दी है।

टीवी के विवादित शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) को खत्म हुए भले कुछ महीने हो गए हों। लेकिन उसके कंटेस्टेंट्स लगातार किसी ना किसी वजह के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें, इस शो की कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि उनके खिलाफ एक साइबर शिकायत है, जिसमें उन पर प्रतिष्ठा खराब करने का आरोप लगाया गया है। जानें क्या है पूरा मामला…
Advertisement
बता दें, देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) के खिलाफ यह ‘मुझसे शादी करोगे’ के कंटेस्टेंट मयूर वर्मा (Mayur Verma) ने की है। जिसकी जानकारी खुद कंटेस्टेंट ने एक ट्वीट कर फैंस को दी है। ट्वीट के जरिए साइबर शिकायत की एक तस्वीर शेयर करते हुए मयूर ने लिखा, ‘चीजें बहुत ज्यादा थीं। इसलिए मैंने इसे साइबर क्राइम को बता दिया है। अब सब कुछ साइबर क्राइम के हाथों में है। मेरा मानना है कि साइबर क्राइम उनपर जल्द ही कार्रवाई करेगा। #टाइमटूस्टॉपइट।’
Things were too much
So I have given it to cybercrime now
Now everything is in the hands of cybercrime
I believe cybercrime will take action soon#TimeToStopIt pic.twitter.com/Y6vS6ANGxn— Mayaur Verma (@mayurvermaa) May 24, 2020
(यह भी पढ़ें : शहनाज़ गिल ने पारस छाबड़ा और देवोलीना भट्टाचार्जी को दिया करारा जवाब, जमकर ली क्लास)
मयूर वर्मा (Mayur Verma) द्वारा शेयर की गई शिकायत में आप देख सकते हैं कि उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि देवोलीना ने उन्हें ट्रोल करने वाले ट्वीट्स को पसंद और समर्थन कर उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि यह दोनों तब एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, जब से देवोलीना ने शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के गाने ‘भुला दूंगा’ की आलोचना की हैं। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि मयूर वर्मा के इस एक्शन पर देवोलीना भट्टाचार्जी अब क्या एक्शन लेती है।
Advertisement