Advertisement
टिकटॉक के इस लड़के का डांस देख दंग हुए नामी बॉलीवुड सितारे, हो सकती है बॉलीवुड मे एंट्री
शहूर डांसर माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की तरह डांस करने वाले एक शख्स का टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो हुआ वायरल। वीडियो देख ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) समेत कई सितारे हुई फिदा। वीडियो शेयर करने के साथ इन सितारो ने जाहिर की अपनी प्रतिक्रियाएं।

लोगों में पश्चिमी डांस का फितूर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। हर कोई दुनिया के मशहूर डांसर माइकल जैक्सन (Michael Jackson) की तरह डांस करने का ख्वाब देखता है। दरअसल हम आपको ये बातें इसलिए बता रहे हैं, क्योंकि हाल ही में एक शख्स का एक टिक टॉक (Tik Tok) डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस शख्स ने माइकल जैक्सन (Michael Jackson) को कॉपी करने की कोशिश की, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। यहां तक खुद बॉलीवुड सितारे भी शख्स के इस डांस के दीवाने हो चुके हैं और जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Advertisement
वायरल हो रहे वीडियो को सैश नाम के एक टिक टॉक यूजर ने शेयर किया है। तो वहीं बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) नें इस डांस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है “सबसे स्मूथ एयरवल्कर मैंने देखा है। यह आदमी कौन है ?” तो वहीं वीडियो शेयर करने वाले सैश ने ऋतिक को रिप्लाई में डांसर का नाम युवराज सिंह बताया है जो राजस्थान का रहने वाला है।
Smoothest airwalker I have seen. Who is this man ? https://t.co/HojQdJowMD
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 13, 2020
Thank You so much ??
He is Yuvraj Singh from Rajasthan.
Insta- https://t.co/oLyjd50ugT
tiktok- https://t.co/vMBven6Nvz— Shash (@pokershash) January 14, 2020
ऋतिक के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी वीडियो को शेयर कर लिखा है “वॉव”
wow … https://t.co/0g7nzv4M7x
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 12, 2020
सुनिल शेट्टी वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखते हैं “कितना अच्छा है ये लड़का”
How gooood is this boy ???. https://t.co/Fiywc3kRCl
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) January 13, 2020
अनुपम खेर ने लिखा है “देखो उसे, आउटस्टैंडिंग”।
Watch him!! He is OUTSTANDING!! ??? https://t.co/jnHkx2uwUr
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 13, 2020
रवीना टंडन ने लिखा है “बहूत खूबसूरत इसे सभी प्यार करते हैं, विशेष रूप से “टिप टिप रीमिक्स” .. प्रतिभा की खोज की जा रही है।”
Fantastic! Love all of it , especially the “tip tip remix” .. talent waiting to be discovered.. @remodsouza @PDdancing @TheFarahKhan https://t.co/UOXyFe2U8n
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) January 13, 2020
मशहूर कोरियोग्राफ रेमो डिसूजा ने लिखा है “भाया अगली फिल्म”
Bhaia next film :)))) https://t.co/ylTRT6tPZy
— Remo D'souza (@remodsouza) January 12, 2020
90 के दशक की खूबसूरत अदाकार मीनाक्षी शेषाद्री ने लिखा है “अमेजिंग डांसर”। बता दें कि मीनाक्षी शेषाद्री का ये अकाउंट वेरिफाइड नहीं हैं।
Amazing dancer!
— Meenakshi Seshadri (@MinaxhiSeshadri) January 14, 2020
इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के दीवाने हो गए थे पाकिस्तानी क्रिकेटर, एक ने तो कर ली थी शादी
Advertisement