Advertisement
हद से ज्यादा रोमांटिक मूड में नजर आए मिलिंद और अंकिता, यूरोप ट्रिप की ये तस्वीरें देखते रह जाएंगे आप
मिलिंद सोमन (Milind Soman) और पत्नी अंकिता कंवर (Ankita Konwar) इन दिनों यूरोप ट्रिप पर हैं। जहां दोनों बेहद एंज्वाय कर रहे हैं, देखें वायरल तस्वीरें।

मशहूर मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) अक्सर पत्नी अंकिता कंवर (Ankita Konwar) के साथ अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इसके साथ मिलिंद अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी फेमस हैं। यह किसी से छुपा नहीं है कि वह 53 साल की उम्र में भी वह अपने से आधी उम्र के जवानों को पीछे छोड़ देते हैं। दिलचस्प बात ये है कि मिलिंद (Milind Soman) घूमने के भी बेहद शौकीन हैं। जिसके चलते वह अक्सर अपनी पत्नी के साथ नई-नई जगहों से अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। देखें उनकी यह हद ज्यादा रोमांटिक तस्वीर…
Advertisement
बता दें, इन दिनों मिलिंद सोमन (Milind Soman) और पत्नी अंकिता कंवर (Ankita Konwar) इन दिनों यूरोप ट्रिप पर हैं। जहां दोनों बेहद एंज्वाय कर रहे हैं और अपनी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मिलिंद (Milind Soman) अपनी पत्नी अंकिता (Ankita Konwar) के साथ फेमस ब्लू लगून जिओथर्मल स्पॉ में कोजी होते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने लिखा, ”आइसलैंड के बेहतरीन ब्लू लगून में जहां बाहर का तापमान 3 डिग्री है और इस गर्म मिल्की ब्लू वॉटर का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस है। क्या आप कल्पना कर सकते हैं।” इस रोमांटिक कपल की इस तस्वीर को अब तक 5 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
(यह भी पढ़ें : पत्नी अंकिता संग बाली में छुट्टयों के मजे ले रहे हैं मिलिंद सोमन, देखें रोमांटिक तस्वीरें)
गौरतलब है कि मिलिंद सोमन (Milind Soman) और अंकिता कंवर (Ankita Konwar) ने पिछले साल 22 अप्रैल 2018 में अपनी शादी रचाई थी। इनकी शादी की तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं। बॉलीवुड और मनोरंजन से जुड़ी ऐसी ही खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement