Advertisement

मरुन कलर की पैंट और सिल्वर टॉप में मोनालिसा ने चलाया हुस्न का जादू, देखें तस्वीरें

भोजपुरी (Bhojpuri) एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं। यहां उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर की है जहां वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

499

भोजपूरी (Bhojpuri) की खूबसूरत एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) की अदाएं लाजवाब है। तो वहीं मोनालिसा भी अपनी खूबसूरत अदाओं का जादू चलाने में महिर हैं। इस बात का गवाह उनका सोशल मीडिया है। यहां वह अपनी तस्वीरें और वीडियो के ज़रिए फैन्स का मनोरंजन करती रहती हैं। इस बार फिर मोनालिसा ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जहां उनका लुक लोगों का दिल जीत रहा है।

Advertisement

दरअसल मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मोनालिसा की यह तस्वीरें एक इवेंट की है। हाल ही में वह एक इवेंट में परफॉर्मेंस करने के लिए दिल्ली गईं हैं। पर परफॉर्मेंस के पहले उन्होंने बैक स्टेज पर यह कुछ तस्वीरें निकाली हैं। इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके चेहरे पर फुल कॉन्फिडेंस दिखाई दे रहा है। तस्वीर में वह मरुन पैंट्स में और व्हाइट सिल्वर क्रॉप टॉप में नज़र आ रही हैं। लुक को कम्पलिट करने के लिए उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ हेयर को खुला रखा है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा है “ऑल सेट फॉर टूनाइट #delhi #eventdairies #kamdhenusteel #14thanniversary #happyme #dance #mypassion” । आप भी देखें उनकी शानदार तस्वीरें

 

मोनालिसा का डांस करना बेहद पसंद है। वह सोशल मीडिया पर अपने कई डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं।

वहीं मोनालिसा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वह बिग बॉस (BIg Boss) में आने के बाद सुर्खियों में आईं। फिलहाल वह धारावाहिक ‘नज़र’ में व्यस्त में हैं। शो में वह डायन के किरदार में भी बेहद खूबसूरत लगती हैं। वहीं भोजपुरी फिल्मों की बात की जाए को पिछली बार वह ‘दुल्हन चाही पाकिस्तान से’ में दिखाई दीं थीं। यह फिल्म पिछले साल रिलीज़ हुई थी।

[यह भी पढ़ें: ब्लैक टॉप और यलो ब्लेज़र में कहर बरपा रही हैं भोजपुरी क्विन मोनालिसा, देखें तस्वीरें]

 

Advertisement