Advertisement

ऋतिक रोशन के गाने पर बेहद बोल्ड अंदाज में नाचीं मोनालिसा, आग की तरह वायरल हो रहा वीडियो

मोनालिसा (Monalisa) सुपरस्‍टार ऋतिक रोशन की फिल्‍म 'वॉर' के गाने 'के घुंघरू टूट गए' (Ke Ghungroo Toot Gaye) पर बेहद धमाकेदार अंदाज में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं।

2,682

भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अक्‍सर अपने बोल्‍ड अंदाज से हर किसी को मदहोश करती रहती हैं। छोटे और बड़े पर्दे के साथ-साथ भोजपुरी क्‍वीन मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। जहां से वह अपने फैंस के साथ अक्‍सर अपनी कोई ना कोई बोल्‍ड तस्वीर और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। बता दें, मोनालि‍सा (Monalisa) ने हाल ही में डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वह बेहद बोल्‍ड अंदाज में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं।

Advertisement

मोनालिसा (Monalisa) के सोशल हैंडल से वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुपरस्‍टार ऋतिक रोशन की फिल्‍म ‘वॉर’ के गाने ‘के घुंघरू टूट गए’ (Ke Ghungroo Toot Gaye) पर बेहद धमाकेदार अंदाज में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं। मोनालिसा (Monalisa) के लुक की बात करें तो वह फ्लोरल ड्रेस पहने हुए बेहद हॉट लुक में नजर आ रही हैं। इसके साथ ‘के घूंघरू टूट गए’ (Ke Ghungroo Toot Gaye) गाने पर उनके डांस मूव्‍स हर किसी को भी अपना दीवाना बना रहे हैं। अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए भोजपुरी क्‍वीन ने लिखा, ‘एक लंबे समय के बाद दिल खोलकर नाच रही हूं।’

(यह भी पढ़ें : बाथटब में कुछ यूं नजर आईं भोजपुरी क्‍वीन मोनालिसा, बेहद बोल्‍ड तस्‍वीरों ने ढा दिया कहर)

बता दें मोनालिसा (Monalisa) अब तक 100 अधि‍क भोजपुरी फिल्‍मों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा उन्‍होंने तमिल, तेलुगू, बंगाली, कन्नड़ और उड़िया फिल्मों में भी काम किया है। मोनालिसा (Monalisa) हिंदी टीवी में भी काफी मशहूर हैं। मनोरजंन से जुड़ी सभी ताजा खबरों को जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।

Advertisement