Advertisement
राहुल बोस ने 2 दो केलों के दिये थे 442 रुपए, अब इस संगीतकार को 3 अंडों के लिए देने पड़े इतने हज़ार
सुपरहिट गानों के लिए पहचाने जाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर शेखर रवजियानी (Shekhar Ravjianii) ने भी कुछ ऐसा ही किया है। जिसको लेकर वह लोग उनके मजे ले रहे हैं।

सोशल मीडिया में बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों होटल्स के बिल को बड़ी ही उत्सुक्ता के साथ फैंस साथ शेयर करते रहते हैं। बता दें कि हाल ही में अपने सुपरहिट गानों के लिए पहचाने जाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर शेखर रवजियानी (Shekhar Ravjianii) ने भी कुछ ऐसा ही किया है। खास बात ये है कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक होटल का जिक्र किया है, जिसने तीन उबले अंडों के लिए उनसे असल कीतम से कई गुना पैसे लिए हैं। जानिए क्या है पूरा मामला…
Advertisement
Rs. 1672 for 3 egg whites???
That was an Eggxorbitant meal ? pic.twitter.com/YJwHlBVoiR— Shekhar Ravjianii (@ShekharRavjiani) November 14, 2019
म्यूजिक डायरेक्टर शेखर रवजियानी (Shekhar Ravjianii) ने अपने ऑफीशियल सोशल मीडिया हैंडल से बिल शेयर करते हुएलिखा, ‘3 उबले हुए अंडे के लिए 1672/- रूपये! यह बहुत ही महंगा भोजन रहा। बता दें कि उनका यह ट्वीट जहां सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं उनके इस बिल को देखकर लोग कई तरह रिएक्शन भी दे रहे हैं। देखें फैंस के यह खास रिक्शन..
Not shocking.. ande 5star rated murgi ne diya hoga.. to standard to match hona banta hai .. ?
— Dhananjay kumar ?? (@dhananjai_2007) November 14, 2019
Instead of going Hyatt you should've chosen a thela…15/- mei ho jata!!
— The Narcissistic Doctor (@YourRadiantDoc_) November 14, 2019
इतने रुपयों में तो JNU में कई सारे आंटी अंकल कई सालों तक होस्टल में रहकर दिन रात एक दूसरे के कमरों में आज़ादी की लड़ाई लड़ सकते हैं।#JNUShamed #JNUWallOfShame #JNUMuftkhorStudents #JNUFreebies #JNUVandalism
— रुपेश कुमार ?? (@2Gangwar) November 15, 2019
अगली बार धर्मशाला व किसी गरीब का ढाबा ट्राय करियो। खैर अगर कोई कह दे के आप अपने गानों को लेकर exorbitant/अत्यंत चार्ज कर रहे हैं तो वह भी अव्यवसायिक लगेगा का इसकी तरह। https://t.co/bLQq5uRQRr
— ਪੰਜਾਬੀ (@HasdaaPunjab) November 15, 2019
(यह भी पढ़ें : देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हुई सुष्मिता सेन की ये तस्वीर, लोग कर रहे हैं ऐसे कमेंट)
Eggs are made with 22 carat gold,so they are very expensive ???
— Sharanu N.J (@sharanu_ja) November 15, 2019
शेखर रवजियानी (Shekhar Ravjianii) की पोस्ट पर जहां कुछ लोग उनका बचाव कर रहे हैं। वहीं कुछ उनके इतने मंहगे होटल में जाने और मेन्यू कार्ड ना देखने को लेकर मजेदार अंदाज में ट्रोल भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले एक्टर राहुल बोस ने भी होटल में दो केले के लिए 442.50/- चुकाए थे। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट किया था, जो देखते ही देखते आग की तरह वायरल हुआ था। बॉलीवुड की ऐसी ही चटपटी खबरें जानने के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
Advertisement