Advertisement
निया शर्मा के बाद अब इस एक्ट्रेस की होगी नागिन 4 में एंट्री, देखें वीडियो
अपकमिंग टीवी शो नागिन 4 (Naagin 4) का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है। वहीं शो में निया शर्मा (Nia Sharma) के बाद अब एक और नागिन की होगी एंट्री। शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने की इस एक्ट्रेस के नाम की घोषणा।

टीवी के मशहूर धारावाहिकों में से एक नागिन (Naagin) को लोगो ने खूब पसंद किया। शो के पहले और दूसरे सीजन में मौनी रॉय ने नागिन बनकर लोगों के दिलों पर राज किया। तो वहीं तीसरे सीजन में सुरभी ज्योति (Surabhi Jyoti) और अनीता हंसनंदानी की नागिन अदाएं लोगो को खूब पसंद आई। अब फैन्स को शो के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार है। हालांकि यह कब शुरू होगा, इसकी घोषणा तो नहीं हुई है। लेकिन हाल ही में शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने शो में एक और नागिन की एंट्री की घोषणा की है। चलिए आपको बताते हैं उस खूबसूरत अदाकारा का नाम।
Advertisement
दरअसल हाल ही में एकता कपूर ने एक ट्वीट कर नई नागिन का नाम जगजाहिर किया है। इनका नाम है जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin)। एकता ने एक वीडियो भी शेयर किया है जहां जैस्मीन नागिन अवतार में गज़ब लग रही हैं। उनकी अदाएंं देखती ही बन रही हैं। एकता ने कैप्शन में लिखा है “नागिन की दुनिया में आपका स्वागत है जैस्मीन भसीन, नागिन भाग्य का जहरीला खेल”
Welcome to the world of Nagins. @jasminbhasin in and as NAGIN Bhagya ka zehreela Khel …. pic.twitter.com/Ybnz73H1d6
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) November 13, 2019
बता दें कि जैस्मीन भसीन के अलावा निया शर्मा भी नागिन का लीड किरदार निभाएंगी, जिसका अनाउंसमेंट एकता ने पहले ही कर दिया था। तो वहीं खबर यह भी है कि सायंतनी घोष भी नागिन के किरदार में एंट्री करेंगी। सायंतनी को टीवी की मशहूर नागिन में जाता है, जो 2007 -2009 में आए नागिन शो की लीड एक्ट्रेस थीं। वहीं बात भसीन की करें तो वह पहले दिल तो हैप्पी है जी और खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: अब ‘नागिन 4’ में ये मशहूर टीवी एक्ट्रेस बनेगी नागिन, जानिए कौन है ये]
Advertisement