Advertisement
नागिन 4: जैस्मीन भसीन ने फिर दिखाई बोल्ड अदा, देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) इन दिनों अपने अपकमिंग शो 'नागिन (Naagin)' को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं। वहीं हाल ही में जैस्मीन एक बार फिर अपनी बोल्ड अदा दिखाकर चर्चा बटोर रही हैं।

टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) इन दिनों अपने अपकमिंग शो ‘नागिन (Naagin)’ को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं। वही जैस्मीन सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। जैस्मीन की अदाएं लोगों के दिलो में हलचल पैदा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में एक बार फिर जैस्मीन अपने जलवे का जादू बिखेरती हुई दिखाईं दी। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ वायरल हो रही हैं।
Advertisement
दरअसल इस तस्वीर को जैस्मीन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीर में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यहां उन्होंने टैंक टॉप और शॉर्ट के साथ लूज़ शर्ट पहना है। इसके साथ उन्होंने लुक को कम्लीट करने के लिए हेयर को खुला रखा है। पर यहां सबसे ज्यादा ध्यान उनकी कमर खींच रही है, जिसे वह बहुत ही लचीले तरीके के घुमा रही हैं। इस तस्वीरे के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है “मेरा सबसे सेक्सीएस्ट कर्व, मेरी स्माईल”।
Flaunting my sexiest curve,my smile? pic.twitter.com/zl3St34PAm
— Jasmin Bhasin (@jasminbhasin06) November 7, 2019
तस्वीर में जैस्मीन की स्माइल यह साफ बयां करती है कि वह अपने अपने अपकमिंग शो ‘नागिन 4’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि हाल ही में शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने नागिन 4 का एक वीडियो शेयर कर जैस्मीन के नाम की घोषणा। वीडियो जैस्मीन बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
Welcome to the world of Nagins. @jasminbhasin in and as NAGIN Bhagya ka zehreela Khel …. pic.twitter.com/Ybnz73H1d6
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) November 13, 2019
बता दें कि जैस्मीन भसीन की करें तो वह पहले दिल तो हैप्पी है जी और खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: निया शर्मा के बाद अब इस एक्ट्रेस की होगी नागिन 4 में एंट्री, देखें वीडियो]
Advertisement