Advertisement
‘नच बलिए 9’ में होगी इस एक्स कपल की वाइल्ड कार्ड एंट्री, जानिए उनके नाम
टीवी का सबसे पॉपुलर शो नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) में प्रतिद्वंदियों के बीच डांस का कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। अब बताया जा रहा है कि एलिमिनेट हो चुकी जोड़ियो में से एक जोड़ी की वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। जानिए कौन है वह जोड़ी।

टीवी का सबसे पॉपुलर शो नच बलिए 9 (Nach Baliye 9) में प्रतिद्वंदियों के बीच डांस का कड़ा मुकाबला देखने के मिल रहा है। हर कोई ट्रॉफी पाने के लिए डांस में कड़ी मेहनत कर रहा है। वहीं शो में कुछ ऐसी भी जोड़िया रही हैं जो खूब सुर्खियां बटोरने के बाद भी एलिमनेट हो गई हैं। अब मिल रही रिपोर्ट के अनुसार जिन जोड़ियो को एलिमनेट किया गया है उनमे से एक जोड़ी की शो में दुबारा एंट्री होगी। अब वह जोड़ी कौन सी होगी चलिए हम आपको बताते हैं।
Advertisement
एलिमिनेट की गई जोड़ियों में कुछ दिनो पहले ख़बर आई थी कि, एक्स कपल मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) और विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है। पर वहीं हालिया पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार अब पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो शो में उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) और अनुज सचदेवा (Anuj Sachdeva) की जोड़ी की वापसी होगी।
रिपोर्ट के अनुसार उर्वशी और अनुज वापसी करने के बाद जल्द ही दोनो शो के लिए शुटिंग की शुरूआत भी कर देंगे। वही शो से एलिमनेट होने के बाद उर्वशी ने शो को जजों पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, उन्होंने जानबूझकर यह सब किया है।
वहीं बताया तो यह भी जा रहा है कि पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) अपने पति संदीप सेजवाल के साथ इस शो में एंट्री ले सकती हैं। खैर वैस उर्वशी की वापसी की ख़बर से उनके फैंस को बेहद खुशी मिलेगी। मनोरंजन जगत की चटपटी ख़बरों के लिए बॉलीवुड बबल के साथ बने रहें।
[यह भी पढ़ें: ‘तेरे चेहरे पे अपनी नजर..’ गाने पर रवीना टंडन संग दिखा सनी देओल का रोमांटिक डांस, देखें वीडियो]
Advertisement